नई दिल्ली: देश के कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामले और पॉजीटिविटी दर ने चिंता बढ़ा दी है. इसे देखते हुए केंद्र ने आज इसकी समीक्षा की. इसमें 9 राज्यों के 115 जिलों पर विशेष रूप से चर्चा की गई जहां कोरोना के मामले में ज्यादा वृद्धि देखी जा रही है. समीक्षा के दौरान पाया गया कि देश में कोरोना के लिए टेस्टिंग में कमी आई है. लोग अब पहले की तुलना में टेस्ट कराने से कतराते हैं. वहीं कोरोना वैक्सीन की डोज लेने में भी अब उत्साह कम हुआ.
इसलिए वैक्सीन और टेस्टिंग को लेकर चिंता व्यक्त की गई और संबंधित अधिकारियों को इस मामले में आवश्यक कदम उठाने को कहा गया. समीक्षा में राज्यों से रोजना SARI (severe acute respiratory infections) और ILA (influenza-like illness) की निगरानी और इसका रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है. वहीं जिन लोगों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक ले ली है, उन्हें बूस्टर खुराक लेने की सलाह दी गई है . इधर देश में मंगलवार को कोरोना के 15,528 नए मामले सामने आए थे. वहीं सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 143,654 हो गई.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved