img-fluid

पेट्रोल गाड़ी जाएंगे भूल! इस इलेक्ट्रिक स्कूटर से 3 रुपये में 30KM का सफर

July 20, 2022


नई दिल्ली: इन दिनों इलेक्ट्रिक स्कूटरों (Electric Scooter) की मांग में तेजी आई है. महंगे होते पेट्रोल-डीजल के बीच लोग इलेक्ट्रिक स्कूटर पर शिफ्ट कर रहे हैं. लेकिन किसी भी इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड के पीछे उसकी रेंज सबसे अहम है. कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर फुल चार्ज के बाद जितनी अधिक दूरी तय करेगी.

उतनी ही मार्केट में उसकी डिमांड बढ़ेगी. साथ ही ये भी जरूरी है कि कोई भी इलेक्ट्रिक स्कूटर प्रति किलोमीटर का सफर कम खर्च में तय करे. भारतीय मार्केट में लंबी रेंज के कई इलेक्ट्रिक स्कूटर आ चुके हैं, लेकिन TVS महज 3 रुपये प्रति दिन के खर्च पर चलने वाला स्कूटर लेकर आई है.

कंपनी का दावा है कि उसका आईक्यूब (iQube) इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ 3 रुपये के खर्च पर हर दिन चलेगा. अगर वाकई TVS ने ऐसा स्कूटर उतारा दिया है, तो ओला S1 और ओकिनावा जैसी कंपनियों को बाजार में तगड़ी टक्कर मिलने वाली है.

कैसे बचाएगी हजारो रुपये
TVS मोटर्स ने iQube की आधिकारिक वेबसाइट पर बताया है कि किसी भी पेट्रोल के स्कूटर में एक लीटर फ्यूल के लिए कम से कम 100 रुपये खर्च करने होते हैं. इस तरह अगर कोई एक दिन में 30 किलोमीटर स्कूटर से सफर करता है, तो प्रति लीटर 50 किमी के एवरेज के हिसाब से स्कूटर से 50,000 किमी चलने का खर्च करीब एक लाख रुपये आता है.


एक बार चार्जिंग का कॉस्ट
वहीं TVS के अनुसार, iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर से 50,000 किमी का सफर करने का खर्च 6,466 रुपये आता है. एक बार चार्जिंग का कॉस्ट 18.75 रुपये आता है. इस तरह 50,000 कीमी पर iQube 93,500 रुपये की सेविंग करता है.

कितनी देर में होगी चार्ज
TVS कंपनी का दावा है कि iQube ST मॉडल 4 घंटे और छह मिनट में फुल चार्ज हो जाता है. इसके बाद से इस 145 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. अगर आप हर दिन इसे 30 किलोमीटर चलाते हैं, तो आपको इसे सप्ताह में दो बार चार्ज करना होगा. दो बार चार्ज का खर्च 37.50 रुपये आएगा. इस तरह महीने में औसतन 150 रुपये आपको इस स्कूटर पर खर्च करने होंगे. मतलब आपको हर दिन तीन रुपये खर्च करने होंगे और दो बार चार्जिंग के बाद 290 किलोमीटर तक का सफर तय कर पाएंगे.

देश के 33 शहरों में उपलब्ध
TVS iQube के बेसिक वैरिएंट की दिल्ली में शुरुआती कीमत ऑन-रोड 98,655 रुपये है.वहींस बेंगलुरु में ऑन-रोड कीमत 1,11,663 रुपये से शुरू होती है. मिड वैरिएंट iQube S दिल्ली में 1,08,690 रुपये में मिलेगी. TVS iQube के स्कूटर देश के 33 शहरों में उपलब्ध हैं. जल्द ही कंपनी इसे 52 नए शहरों में लॉन्च करने वाली है. अगर आप TVS iQube खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बुक कर सकते हैं.

Share:

रानिल विक्रमसिंघे चुने गए श्रीलंका के नए राष्ट्रपति, 6 बार रह चुके हैं प्रधानमंत्री

Wed Jul 20 , 2022
कोलंबो: श्रीलंका में जारी आर्थिक व सियासी संकट के बीच आज देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव हो गया है. रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के नए राष्ट्रपति चुने गए हैं. विक्रमसिंघे इससे पहले 6 बार प्रधानमंत्री रह चुके हैं. बीते दिनों सियासी उथल-पुथल के बीच उन्होंने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया था. गोटबया राजपक्षे के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved