• img-fluid

    Share Market: बाजार में बहार, सेंसेक्स 550 अंक ऊपर खुला, निफ्टी 16500 के पार

  • July 20, 2022


    नई दिल्ली। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार (20 जुलाई 2022) को ग्लोबल बाजारों से दमदार संकेत मिलने के बाद भारतीय बाजार भी मजबूती के साथ खुले हैं। बुधवार को सेंसेक्स 550 अंक ऊपर खुले वहीं निफ्टी 16500 के लेवल को पार कर गया है। उससे पहले मंगलवार के दिन अमेरिकी बाजारों में शानदार तेजी देखने को मिली।

    डाओ जोंस 750 अंक उछलकर बंद हुआ। नैस्डैक में भी तीन फीसदी की तेजी दर्ज की गई। मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में FIIs ने कैश में 967 करोड़ रुपए की खरीदारी की जबकि DIIS ने कल नकद में 101 करोड़ रुपए की खरीदारी की।


    बुधवार के कारोबारी दिन में आईटी, मेटल, बैंकिंग और ऑटो समेत सभी सेक्टर्स में खरीदारी से बाजार में मजबूती दिख रही है। बुधवार को सेंसेक्स 718 अंक उछलकर 55,486.12 के स्तर पर खुला है, जबकि निफ्टी 222 अंकों की बढ़त के साथ 16,562.80 के स्तर पर खुला है। सेंसेक्स में सबसे ज्यादा रिलायंस के शेयरों में तेजी देखने को मिली है। बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 79.955 रुपये पर कारोबार कर रहा है।

    Share:

    100 रू किलो बिकने वाला टमाटर अब बिक रहा 25 रू किलो, प्‍याज भी होगा सस्‍ता

    Wed Jul 20 , 2022
    नई दिल्‍ली। महंगाई (Dearness) से जूझ रहे आम लोगों को नींबू (Lemon) के बाद लाल टमाटर (tomato) के दाम पिछले माह इतने लाल हो गए थे कि खरीदना भी मु‍श्किल हो गया था, हालांकि अब 100 रूपए किलो बिकने वाला टमाटर (tomato)  आज 25 रूपए किलो पर पहुंच गया है। उपभोक्‍ता मंत्रालय ने बताया कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved