img-fluid

ब्रिटेन में भीषण गर्मी का तांडव, टूट गए सारे रिकॉर्ड, ट्रेन बेपटरी होने का खतरा बढ़ा

July 20, 2022

नई दिल्‍ली । ब्रिटेन (Britain) में भीषण गर्मी (heat) का तांडव देखने को मिल रहा है. तापमान (Temperature) पहली बार 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है. मंगलवार को साउथ वेस्ट लंदन में तो तापमान 40.2 तक पहुंच गया. अब ये गर्मी का टॉर्चर भी तब देखने को मिला जब दक्षिण-पूर्व इंग्लैंड (south east england) में सरे में तापपान 39 डिग्री तक पहुंच गया था. आज से पहले कभी भी ब्रिटेन में पारा इतना नहीं चढ़ा.

स्थिति इतनी विक्राल है कि मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर दी है कि आने वाले दिनों में गर्मी से राहत के बजाय इसका टॉर्चर और ज्यादा बढ़ सकता है. कहा गया है कि देश के कई हिस्सों से अलग-अलग समय में तापमान दर्ज करवाए जा रहे हैं, ऐसे में असल आंकड़ा और ज्यादा बड़ा हो सकता है. हैरानी की बात ये है कि इस समय लंदन में रात का तापमान भी 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. रात के समय लंदन का मौसम ज्यादातर ठंडा या फिर सुहावना रहता है, लेकिन इस साल ये एक बड़ा परिवर्तन देखने को मिल गया है.


वर्तमान स्थिति तो ऐसी चल रही है कि मौसम विभाग को तेज गर्मी की वजह से कई इलाकों के लिए रेड अलर्ट जारी करना पड़ गया है. अभी इस समय नॉर्थ और साउथ लंदन के कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी है, गर्मी की वजह से लोगों की जान को खतरा बताया जा रहा है. बड़ी बात ये है इस तपती गर्मी से बचने के लिए पांच लोगों ने नदी के सहारे दूसरी जगह जाने की कोशिश की, लेकिन वे सभी डूब गए.

इस सयम गर्मी का ये तांडव ब्रिटेन में ऐसा चल रहा है कि लोग तो परेशान हैं ही, ट्रांसपोर्ट की सुविधा भी धराशाई हो गई है. ट्रांसपोर्ट सचिव ग्रांट शैप्स के मुताबिक ब्रिटेन का रेल अभी इतना एडवांस नहीं बना है कि वो इस गर्मी को सहन कर सके. उनकी माने तो अभी ऐसी गर्मी से निपटने के लिए रेलवे को खुद को और ज्यादा आधुनिक बनाना पड़ेगा और इसमें कई सालों का वक्त जाने वाला है. ट्रांसपोर्ट सचिव ने इस बात पर जोर दिया है कि 40 डिर्गी सेल्सियस तापमान की वजह से ट्रैक का पारा भी 50, 60 या फिर 70 तक बढ़ जाता है. ऐसी स्थिति में ट्रेन के डिब्बों का पटरी से उतरने का खतरा ज्यादा रहता है.

वैस रेलवे के अलावा एयरपोर्ट पर भी इस भीषण गर्मी का असर साफ देखने को मिल रहा है. Luton Airport का रनवे गर्मी की वजह से प्रभावित हो गया था. इसी तरह Royal Air Force के रनवे पर भी तकनीकी परेशानियों का सामना करना पड़ा. अस्पताल और एंबुलेंस सर्विस पर भी प्रेशर बढ़ गया, हीट वेव की वजह से तमाम व्यवस्था चरमरा गई है. कई स्कूलों को भी बंद करने का ऐलान कर दिया गया है.

Share:

अपने भक्तों के सभी कष्ट दूर करते हैं भगवान काल भरैव, इस दिन करें उपवास

Wed Jul 20 , 2022
नई दिल्ली। भगवान शिव (Lord Shiva) के अवतार और काशी के कोतवाल भगवान काल भरैव (Lord Kaal Bhairav) अपने भक्तों के समस्त कष्ट दूर (removes all the troubles of the devotees) कर देते हैं। भगवान काल भैरव की सच्चे मन से उपासना करने से भक्तों का हर भय दूर हो जाता है। हर माह कृष्ण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved