• img-fluid

    ग्रामीणों से चर्चा कर स्थिति का लिया जायजा

  • July 19, 2022

    • प्रभावित ग्राम गोयल एवं सामरी में पहुँचे प्रशासनिक अधिकारी

    नलखेड़ा। तहसील में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम गोयल में घरों में पानी भरा जाने एवं ग्राम सामरी में पानी के कारण खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल नष्ट होने की सूचना के बाद तहसीलदार पारस वैश्य प्रभावित ग्रामों में पहुंचे। जहाँ उन्होंने ग्रामीणों से चर्चा कर पानी के कारण निर्मित हुई स्थिति का जायजा लिया।



    नलखेड़ा तहसील के ग्राम गोयल एवं सामरी में सोमवार को हुई भारी बारिश के कारण आम जनजीवन प्रभावित हो गया। वही फसलों को भी नुकसान पहुंचा। ग्राम गोयल में तो भारी बारिश के कारण ग्राम टापू के रूप में तब्दील हो गया था। चारों ओर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा था ग्रामीणों के घरों में 2 से 3 फुट तक पानी भरा गया था। ग्राम सामरी में कुंडालिया डैम का पानी भर जाने से खेतों में खड़ी सोयाबीन की फसलें जलमग्न हो गई। भारी बारिश के कारण प्रभावित ग्रामों की सूचना मिलने के बाद नलखेड़ा तहसीलदार पारस वैश्य राजस्व अमले के साथ पहुंचे जहाँ उनके द्वारा ग्रामीणों से चर्चा कर पानी के कारण निर्मित हुई स्थिति का जायजा लेकर नुकसानी को देखा।

    Share:

    सीजन की रेकार्ड बारिश, सीजन की कुल 20.82 इंच बारिश

    Tue Jul 19 , 2022
    नागदा। सावन के पहले सोमवार को मानसून की पहली झड़ी ने लोगों को बड़ी राहत दी। शहर के सारे जलस्त्रोत रिचार्ज हो गए। कैचमेंट एरिया में बारिश की वजह से चंबल पानी लगातार बढ़ रहा है तो अब तक सूखे पड़े बनबना तालाब में पानी आ गया। लगातार बारिश की वजह से शहर की मुख्य […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved