img-fluid

अफगानिस्तान में भूकंप के झटके, 14 घायल, कई घर तबाह

July 19, 2022

काबुल । अफगानिस्तान (Afghanistan) में आए भूकंप (Earthquake) में कम से कम 14 लोग घायल हो गए (14 People Injured) और कई घर तबाह हो गए (Many Houses Destroyed) । सूचना और संस्कृति के प्रांतीय प्रमुख बिलाल हजीफा ने कहा कि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर 5.1 तीव्रता का भूकंप शाम 4:30 बजे आया। स्थानीय समय और बड़े पैमाने पर पूर्वी पक्तिका प्रांत के पहले भूकंप प्रभावित गयान और बरमल जिलों को झटका दिया, जिसमें 12 लोग घायल हो गए।


स्थानीय अधिकारी कलीम गुल ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि इसी तरह, पड़ोसी खोस्त प्रांत के स्पेरा जिले में भूकंप से दो लोग घायल हो गए और 18 घर क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों के मुताबिक, गयान जिले में सोमवार से अब तक करीब 30 झटके महसूस किए गए हैं। सरकारी बख्तर समाचार एजेंसी ने भी गयान इलाके में भूकंप के झटके लगातार आने की सूचना दी है।

अधिकारियों ने कहा कि,22 जून को इन जिलों में आए पिछले भूकंप में कम से कम 1,000 लोग मारे गए थे और 1,500 से अधिक घायल हुए थे। इसी तरह, काबुल निवासियों के अनुसार, काबुल और उसके आसपास सोमवार देर रात एक और भूकंप महसूस किया गया।

Share:

बस ये कदम उठा ले सरकार... भारत में 12 रुपये लीटर मिलने लगेगा कच्चा तेल

Tue Jul 19 , 2022
नई दिल्ली: पेट्रोलियम जरूरतों के लिए आयात (Petroleum Import) पर निर्भरता से भारत को कई मोर्चे पर नुकसान उठाना पड़ता है. मंगलवार को रुपया (Rupee All Time Low) पहली बार डॉलर के मुकाबले 80 के पार निकल गया, इसका भी मुख्य कारण क्रूड ऑयल (Crude Oil) ही है. इस बीच वेदांता लिमिटेड (Vedanta Limited) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved