img-fluid

खंडवा में भारी बारिश का अलर्ट…आज स्कूलों की छुट्टी

July 19, 2022

  • – इंदिरा सागर का जलस्तर 255 मीटर तक पहुंचा, ओंकारेश्वर बांध व सुक्ता-आबना नदी के किनारे बसे मकान देर रात तक खाली कराए
  • – खंडवा-बैतूल मार्ग की नदियों में बाढ़ ने रोके रास्ते, बैतूल, भोपाल, खंडवा अमरावती का सडक़ संपर्क टूटा

खंडवा। खंडवा में सावन के पहले सोमवार को जमकर बारिश हुई। रात नौ बजे बारिश का दौर शुरू हुआ जो कि सुबह तक जारी रहा। विगत 24 घंटे में ढाई इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई। शहर की तीन पुलिया में नालों का पानी बढऩे से रास्ता बंद हो गया। इधर आबना और सुक्ता नदी भी उफान पर रही। ज्यादा बारिश होने से सोमवार सुबह स्कूलों की छुट्टी कर दी गई। मंगलवार को जिले के प्रायमरी व मिडिल स्कूल में बंद रखने के आदेश कलेक्टर ने जारी किए। उधर बैतूल व आसपास के इलाकों में एक सप्ताह से लगातार हो रही बारिश से खंडवा-बैतूल मार्ग की नदी-नालों में आई बाढ़ ने रास्ते रोक दिए है।

बैतूल, भोपाल, खंडवा अमरावती का सडक़ संपर्क टूटने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के अलर्ट को देखते हुए खंडवा पुलिस व प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है। सोमवार देर रात तक सीएसपी पूनमचंद यादव व कोतवाली टीआई बीएल अटोदे व होमगार्ड की टीम ने सुक्ता व आबना के आसपास के रहवासियों को सुरक्षित स्थान पर भेज मकान खाली करवाए। होशंगाबाद क्षेत्र में हो रही बारिश से तवा बांध के गेट खुले हुए है। इस कारण इंदिरा सागर का जलस्तर बढ़ रहा है। इंदिरा सागर बांध अब तक 255 मीटर तक भर चुका है। बांध की क्षमता 258 मीटर है। जलस्तर इससे अधिक होने पर बांध के गेट खोल दिए जाते है। बुधवार सुबह तक ओंकारेश्वर बांध का जलस्तर भी बढ़ जाएगा। बांध के गेट खोलने से पहलीे ही आसपास के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया है। होमगार्ड जवान सहित पुलिसबल तैनात किया है।


पिछले 24 घंटे प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश खंडवा में
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश खंडवा शहर में 60 मिली मीटर दर्ज की गई। खरगोन 36 मिमी, धार 35 मिमी, उज्जैन 30 मिमी, इंदौर 26 मिमी, रतलाम 25 मिमी, भोपाल 5.6 मिमी बारिश हुई।

खंडवा-इंदौर में अच्छी बारिश के संकेत
वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक गुरुदत्त मिश्रा के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में एक सिस्टम बना हुआ है। जो कि मंगलवार को भी सक्रिय रहेगा। इस कारण खंडवा-इंदौर व आसपास के शहरों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त कर यलो अलर्ट जारी किया है। ओडिशा पर अभी तक जो लो प्रेशर का एरिया बना था वह अब पूर्व विदर्भ के ऊपर आ चुका है। जिससे भी खंडवा व आसपास के शहरों में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे है।

इन शहरों में यलो अलर्ट जारी
खंडवा, बुरहानपुर, खरगौन, धार, इंदौर, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, सागर व भोपाल व उज्जैन संभाग में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

Share:

यशवंत सागर लबालब, आज सुबह डेम का एक गेट खोला

Tue Jul 19 , 2022
एहतियात के तौर पर निगम ने कई कर्मचारियों की तैनाती की इंदौर। पिछले कुछ दिनों से जारी लगातार बारिश के चलते यशवंत सागर पूरी तरह 19 फीट तक पहुंच गया है। अन्य तालाबों में भी तेजी से पानी जमा हो रहा है। आज सुबह 7 बजे यशवंत सागर डेम का एक गेट पांच फीट तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved