img-fluid

8 से लेकर 800 रुपये तक की भाई-भाभी के लिए राखी

July 21, 2022

नई दिल्ली। Amazon पर राखी के लिये बेस्ट राखियां मिल रही हैं, यहां से आप सिंगल राखी, डिजायनर और फैंसी राखी या राखी कॉम्बो खरीद सकते हैं वो भी अच्छे खासे डिस्काउंट पर, एमेजॉन पर बहन या भाई को देने के लिये बेहद खूबसूरत गिफ्ट हैंपर भी मिल रहे हैं जिन्हें आप सीधे भाई के पास डिलीवर करवा सकते हैं।



हम आपके लिए लेकर आएं हैं Amazon की सबसे ज्यादा बिकने वाली राखियां, जिसकी कीमत 80 रुपए से लेकर 800 रुपए तक है, इन राखी कै पैक में 4 ब्यूटीफुल राखी हैं जिनमें कई कॉम्बो हैं, इसमें से आप पसंद की राखी का कॉम्बो ऑर्डर कर सकते हैं।


अगर आपको डिजायनर या हैंडमेड राखी पसंद हैं तो एमेजॉन से खरीद सकते हैं, इन राखियों पर ओम और स्वास्तिक के धार्मिक चिन्ह भी बने हैं, ये हैंडमेड डिजाइन है और सोने की राखी जैसी दिखती है क्योंकि इन पर बेस्ट क्वालिटी की गोल्ड कोटिंग है। राखी में अच्छा कलेक्शन खरीदना है तो ये राखी भी बेस्ट है, इनमें 2 डिजायनर राखी का पैक भी है जो खूबसूरत गिफ्ट रैप में आता है। ये शानदार राखियां आप घर बैठे Amazon से ऑर्डर कर सकते हैं।

 

Share:

इस साल से ज्यादा मुश्किलों वाला रहेगा वर्ष 2023, दुनिया में बढ़ जाएंगे 7 करोड़ गरीबः IMF

Thu Jul 21 , 2022
नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) (International Monetary Fund (IMF)) का कहना है कि मुसीबतें अभी और बढ़ने वाली हैं और अगले साल (next year) स्थितियां और बिगड़ सकती हैं। आईएमएफ की प्रमुख क्रिस्टिलीना जिर्योजिएवा (Kristylina Jyrozhieva) ने अपने एक ब्लॉग में कहा है कि 2022 मुश्किल होगा और 2023 उससे भी मुश्किल होगा। उनके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved