img-fluid

ओवरटेक के चक्कर में भेरूघाट पर दो ट्रक भिड़े, एक पलटा

July 19, 2022

महाराष्ट्र जा रहे थे ट्रक,  बारिश और धुंध से हुआ हादसा, 3 घायल, रास्ता जाम
इन्दौर।   इंदौर (Indore) से महाराष्ट्र (Maharashtra) जा रहे तंबाकू (Tobacco) और मक्का से भरे दो ट्रक (Truck) आज सुबह मानपुर (Manpur) के भेरूघाट ( Bherughat) पर ओवरटेक (Overtake) के चक्कर में आपस में भिड़ गए। एक ट्रक जहां डिवाइडर (Divider) पर चढ़ गया, वहीं दूसरा दूर जाकर पलट गया। इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। घटना के बाद घाट सेक्शन (Section) में लंबा जाम लग गया।


घटना आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। इंदौर से महाराष्ट्र की ओर जा रहे मक्का से भरे ट्रक (यूपी93-बीटी-8787) के चालक ने आगे निकलने के चक्कर में एक अन्य ट्रक (यूपी76-के-6201) को ओवरटेक किया और पीछे से टक्कर मारते हुए डिवाइडर पर चढ़ गया। इस ट्रक में तंबाकू भरी थी। मानपुर थाना प्रभारी विजय सिसौदिया ने बताया कि टक्कर के बाद अगला ट्रक तीन पलटी खा गया। परिणामस्वरूप ट्रक में सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों को अलग किया गया। बताया जा रहा है कि सुबह से हो रही बारिश के चलते यह हादसा हुआ। ज्ञात रहे कि भेरूघाट में कल रात भी लंबा जाम लग गया था। बारिश के कारण रोजाना छोटी-मोटी दुर्घटनाएं हो रही हैं।

Share:

खलघाट हादसा, आज फिर शव खोजने के लिए नर्मदा में उतरे गोताखोर

Tue Jul 19 , 2022
  इंदौर। इंदौर-खरगोन बॉर्डर (Khargone Border) के पास नर्मदा नदी (Narmada River) पर बने खलघाट पुल (Khalghat Bridge) पर कल हुई बस दुर्घटना (Accident) में मृत यात्रियों के परिजनों की तलाश (Search) में पुलिस (Police) जुटी है। वहीं महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan) व इंदौर (Indore) के किसी भी परिजन ने मृत व्यक्ति की सूचना पुलिस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved