• img-fluid

    नर्मदा में चलेगा क्रूज, कंपनी ने पूरा किया सर्वे

  • July 19, 2022

    केवडिय़ा तक 100 यात्रियों को लेकर चलेगा

    इंदौर। बड़वानी से केवडिय़ा (Barwani to Kevadia) (गुजरात) तक चलने वाले क्रूज को लेकर कंपनी (Company) ने अपने वाटर सर्वे का दूसरा चरण पूरा कर लिया है। सर्वे के बाद टूरिज्म बोर्ड (tourism board) ने आगे की संभावनाएं तलाशना शुरू कर दी हैं। विभाग इसके लिए बड़वानी या कुक्षी इलाके में एक लक्झरी रिसोर्ट भी तैयार करेगा, जिसके लिए एक टीम भी गठित की गई है। विभाग पर्यटकों को बड़वानी से केवडिय़ा तक एक रात और दो दिन की यात्रा कराने की योजना बना रहा है।


    हाल ही में एमपी टूरिज्म बोर्ड के आला अधिकारियों ने बैठक कर सर्वे के बाद की पूरी रूपरेखा तय की है। विभाग की योजना है कि तीन राज्यों से होकर गुजरने वाला ये क्रूज करीब 80 फीट का होगा, जिसकी क्षमता 100 यात्रियों की होगी। यूं तो 135 किलोमीटर का ये रास्ता सीधे तय करने पर 9 से 10 घंटे का समय ही लगेगा, लेकिन विभाग पर्यटकों को पूरे रास्ते में आने वाली संस्कृति और नजारों के साथ ही धार्मिक स्थल की सैर भी कराएगा। इसके लिए बीच रास्ते में दो से तीन टर्मिनल बनाने की बात भी कही जा रही है, ताकि पर्यटक रास्ते में वहां की संस्कृति और पर्यटन स्थलों को भी देख सकें। बैठक में इसे बेहतर मॉडल बनाने के लिए सरकार की तरफ से चाहे जाने वाले सहयोग और विभिन्न विभागों से मिलने वाले क्लीयरेंस पर भी चर्चा की गई, जिसमें बोर्ड के एमडी शिवशेखर शुक्ला और एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर विवेक श्रोत्रिय भी मौजूद रहे।

    Share:

    सिंधु नदी में नाव पलटने से 19 महिलाओं की मौत, शादी की पार्टी से लौट रही थीं, शवों को तलाश रहे गोताखोर

    Tue Jul 19 , 2022
    लाहौर। पाकिस्तान में पंजाब और सिंध सीमा क्षेत्र के पास सिंधु नदी में एक नाव के पलट जाने से सोमवार को एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहीं कम से कम 19 महिलाओं की डूबने से मौत हो गई। अधिकारियों ने कहा कि शादी की पार्टी में शामिल हुए अन्य सदस्यों को खोजने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved