अहमदाबाद। गुजरात युवा कांग्रेस (Gujarat Youth Congress) को सोमवार को उस समय शर्मनाक स्थिति का सामना करना पड़ा, जब उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ वाला एक पोस्टर ट्वीट कर दिया। गुजरात युवा कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) का एक पोस्टर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हम शिलान्यास करते हैं हम ही उद्घाटन करते हैं।’ बता दें कि गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव से पहले पीएम मोदी गुजरात व अन्य राज्यों में भी परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं। इसी के संदर्भ में भाजपा ने पीएम मोदी की तस्वीर का एक पोस्टर शेयर किया था जिसमें लिखा था ‘हम शिलान्यास करते हैं हम ही उद्घाटन करते हैं।’
राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के युवा संगठन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भारतीय जनता पार्टी का यही पोस्टर जारी किया गया। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और परियोजनाओं को जिस तेज गति से पूरा किया जा रहा है, उसकी तारीफ की गई थी। पोस्टर के साथ युवा कांग्रेस ने अंग्रेजी में लिखा ‘मोदी है तो मुमकिन है।’ हालांकि बाद में इस ट्वीट को डिलीट कर लिया गया।
युवा कांग्रेस द्वारा शेयर किए गए पोस्टर की बात करें तो इसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री ने 18 मई 2018 को झारखंड में देवघर हवाई अड्डे और एम्स का शिलान्यास किया और इस साल 12 जुलाई को इसका उद्घाटन किया। इस मुद्दे पर युवा कांग्रेस के डी मकवाना ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया था। मकवाना ने कहा कि उनका संगठन इस घटना के पीछे जो भी है, उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved