कोटा: NEET (नेशनल एलेजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) की परीक्षा के दौरान हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सख्ती के नाम पर छात्राओं के अंडर गारमेंट्स तक उतरवा दिए गए. यह वाक्या केरल के कोल्लम जिले का है. एक तरफ सूचना प्रौद्योगिकी की मार्थोमा संस्थान ने इस घटना से साफ इनकार किया है. तो वहीं छात्राओं के छात्रों के परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज कराया है. फिलहाल पुलिस द्वारा इस मामले की जांच जारी है.
वहीं दूसरी तरफ कोटा के मोदी कॉलेज सेंटर पर चार मुस्लिम छात्राएं हिजाब पहनकर पहुंचीं. इन्हें गेट पर पुलिस वालों ने रोक लिया. छात्राएं ने हिजाब हटाने से इनकार कर दिया. पुलिस ने समझाया और ड्रेसकोड का हवाला दिया. फिर भी वो नहीं मानीं. उनके परिवार वाले भी अड़ गए. इसके बाद उनसे लिखित में लिया गया कि परीक्षा को लेकर कोई भी निर्णय होगा, उसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगी.
परीक्षा नियमों के तहत स्टूडेंट्स फुल आस्तीन के कपड़े भी नहीं पहन कर आ सकते हैं. अगर स्टूडेंट ऐसा करता है तो उसके आस्तीन को काटने बाद परीक्षा में बैठने की इजाजत होती है. कुंडल, बाली, घड़ी व अन्य सभी वस्तुओं को रख लिया जाता है. लेकिन कोटा में पहली बार देखने में आया कि दो छात्राएं अपने चेहरे को लपेट कर अंदर चली गईं. उन्हें पूरी तरह से चेक किया गया था.
एएसआई गीता देवी ने बताया कि पुलिस ने गेट के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की थी. कुछ स्टूडेंट्स ने फुल आस्तीन के कपड़े पहने हुए थे, उनकी आस्तीन काटकर अंदर भेजे गए. जिन्होंने हिजाब पहन रखा था उनको साइड में किया था. अंदर से आदेश आने के बाद युवतियों को गेट में प्रवेश दिया गया था. अंदर तलाशी लेने के लिए संस्था की अलग टीम लगी हुई थी. संस्था की टीम ने अंदर छात्राओं की तलाशी ली.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved