img-fluid

Debit और ATM कार्ड में है ये बड़ा अंतर, शायद नहीं जानतें होंगे आप

July 18, 2022


नई दिल्ली: आज के डिजिटल युग में सब-कुछ ऑनलाइन हो चुका है. पहले जहां पैसे निकालने के लिए बैंक में जाकर घंटों लाइन में लगना पड़ता था, वहीं अब नेट बैंकिंग और ATM या Debit कार्ड की मदद से कभी भी और कहीं भी पैसे की जरूरत को पूरा कर सकते हैं. ये दोनों कार्ड दिखते जरूर एक जैसे हैं. लेकिन इनमें बड़ा अंतर होता है. जो शायद हर किसी को पता नहीं होता. हम आपको बता रहे हैं ये कैसे एक-दूसरे से अलग हैं.

बैंक दे रहे कार्ड बेस्ड ट्रांजैक्शन सुविधा
ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) के दौर में आज खाता खोलने से छोटी-बड़ी सभी तरह की राशि का लेनदेन (Transactions) ऑनलाइन करने की सुविधा मौजूद है. सभी बैंक या फिर अन्य वित्तीय संस्थान कार्ड बेस्ड ट्रांजैक्शन को अहमियत दे रहे हैं. ग्राहक के खाता खुलावाने के साथ ही उसे ATM या डेबिट कार्ड दे दिया जाता है. जिससे ग्राहक को अपनी वित्तीय जरूरत पूरा करने के लिए बैंक न आना पड़े और नजदीकी एटीएम पर जाकर पैसे निकाल सके. भले ही लगभग सभी के पास ये कार्ड मौजूद हों, फिर भी बहुत से लोग ATM और डेबिट कार्ड के बीच के अंतर से अभी भी अनजान हैं.

ATM कार्ड का उपयोग सीमित
अगर आपकी बैंक ने आपको ATM कार्ड दिया है. तो बता दें कि इस कार्ड का इस्तेमाल सिर्फ बैंक शाखा की ऑटोमेटिक टेलर मशीन (ATM Machine) में ही किया जा सकता है. अगर आप किसी ऐसी जगह पर हैं जहां पर ATM मशीन मौजूद नहीं है, तो फिर यह कार्ड आपके किसी काम का नहीं है. क्योंकि इसके जरिए आप स्वैप मशीन के जरिए न तो पेमेंट कर सकते हैं और न ही कैश निकाल सकते हैं. हालांकि, ATM कार्ड आपके करेंट अकाउंट या सेविंग अकाउंट से जुड़ा होता है. लेकिन इस पर बैंक अपने ग्राहकों को किसी तरह का कर्ज नहीं देता है. इसके अलावा अगर आपको ऑनलाइन शॉपिंग करनी है या फिर किसी दुकान या शोरूम पर पेमेंट करना है तो भी स्वैप मशीन में इसका उपयोग नहीं किया जा सकता है.


Debit कार्ड के हैं कई फायदे
अब बात करते हैं डेबिट कार्ड (Debit Card) की, तो बता दें यह भी ATM कार्ड के जैसा ही होता है, लेकिन इसके फायदे बेशुमार हैं. आज जबकि खाने से लेकर कपड़े तक या घर के राशन से लेकर अन्य किसी भी सामान को खरीदने के लिए लोग ऑनलाइन शॉपिंग को तरजीह देते हैं. ऐसे में डेबिट कार्ड आपकी हर जरूरत को पूरा करता है. ATM कार्ड की तरह डेबिट कार्ड के जरिए ATM Machine से पैसे तो निकाल ही सकते हैं, बल्कि किसी भी जगह जहां पर मशीन नहीं है और पेमेंट के अन्य ऑनलाइन विकल्प हैं.

आप आसानी से स्वैप मशीन के जरिए या नेट बैंकिंग और वॉलेट से भुगतान कर सकते हैं. डेबिट कार्ड ने आम आदमी के लिए बैकिंग सेवाओं को बेहद सरल बना दिया है. ऑनलाइन लेन-देन हो या फिर बिलों का भुगतान सभी में इसका उपयोग किया जा सकता है. बैंक की ओर से ग्राहकों को जो डेबिट कार्ड दिया जाता है, उस पर मास्‍टरकार्ड, रूपे या फिर वीजा का लोगो मौजूद होता है. ये दरअसल पेमेंट गेटवे कंपनियों के लोगो हैं, जो आपके भुगतान को तेज और बाधा रहित बनाते हैं.

ऐसे समझें Debit कार्ड के फायदे

  • किसी भी बैंक की एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं.
  • कहीं भी और कभी भी पैसों का लेन-देन कर सकते हैं.
  • ऑनलाइन शॉपिंग और दुकानों पर स्वैप मशीन से पेमेंट करें.
  • नेट बैंकिंग से अपने कार्ड से किसी भी खाते में पैसे भेज सकते हैं.

Share:

निकाय चुनाव: सिंधिया, तोमर, राकेश सिंह के गढ़ में हारी बीजेपी, कांग्रेस के पटवारी, सज्जन, दिग्विजय भी फेल

Mon Jul 18 , 2022
इंदौर। निकाय चुनाव में बीजेपी को बढ़त भले ही मिली हो, लेकिन पार्टी के दिग्गजों के इलाके में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है। विशेष रुप से ग्वालियर नगर निगम में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Narendra Singh Tomar and Jyotiraditya Scindia) के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved