• img-fluid

    सायबर सेल में प्रतिदिन ठगी की आधा दर्जन शिकायतें

    July 18, 2022

    • 2 लाख से कम ठगी के मामले थानों को रैफर कर रहा सायबर सेल
    • कुछ आरोपियों को बाहर से भी लाई पुलिस

    उज्जैन। ठगी और सोशल मीडिया पर ब्लैक मेलिंग से संबंधित शिकायतें लगातार बढ़ रही है। इस तरह के 7 से 8 मामले रोजाना राज्य सायबर सेल के कार्यालय तक पहुँच रहे हैं। इनमें से 2 लाख से कम राशि के ठगी के मामलों को सायबल सेल थानों को रैफर कर रहा है जबकि इससे अधिक राशि के मामले और सोशल मीडिया के संगीन मामलों की जाँच खुद विभाग कर रहा है।



    सायबर सेल प्रभारी रीना यादव कुरील ने बताया कि ठगी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए अपराधों का क्राईट एरिया तय कर दिया गया है। दो लाख से अधिक के ठगी एवं धोखाधड़ीके मामले सायबर सेल खुद निपटाने में लगा हुआ है जबकि दो लाख से कम ठगी के मामलों को शिकायत के आधार पर संबंधित थानों को रैफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सायबर सेल में प्रतिदिन 7 से 8 शिकायतें धोखाधड़ी एवं ठगी के मामलों की आ रही है। इनमें ज्यादातर शिकायतें ऑनलाईन ठगी की हैं। इसके अलावा पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो आदि बनाकर ब्लैक मेलिंग करने के मामले भी शामिल हैं। सोशल मीडिया के जरिए अपराध के आरोपी नए नए तरीके आजमा रहे हैं। किसी मामले में पुलिस को वीडियो कॉल पर धमकाने, अश्लील मैसेज भेजने से लेकर अश्लील वीडियो आदि बनाकर ब्लैकमेल करने जैसी शिकायतें भी इनमें रहती है। ऑनलाईन बीमा पॉलिशी में ठगी का मामला भी पिछले दिनों सामने आया था। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों कुछ मामलों में आरोपियों को पकड़ा भी गया है। इसमें दिल्ली से लेकर नाईजिरिया तक के आरोपी शामिल हैं।

    Share:

    दक्षिण विधानसभा में भाजपा की लहर...जीत का श्रेय सिंधिया के रोड शो के साथ मोहनजी को भी

    Mon Jul 18 , 2022
    22 में से 20 वार्ड में जीत दर्ज की-किसी को उम्मीद नहीं थी कि यह रिजल्ट आएगा उज्जैन। कल घोषित नगर निगम चुनाव के परिणाम में सबसे चौकाने वाली दक्षिण विधानसभा की सिथति रही और यहाँ पर 22 सीटों में से 20 में भाजपा प्रत्याशी जीत गए, जबकि निर्दलीय भी खड़े हुए थे जो कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved