• img-fluid

    कानपुर हिंसा में बिल्डर वसी और मुख्तार बाबा ने बनाया था प्‍लान, जानिए पूरा मामला

  • July 18, 2022

    कानपुर । उत्‍तरप्रदेश के कानपुर (kanpur) में हुई हिंसा मामले में नया खुलासा हुआ है। तीन जून को पेंचबाग से हिंसा शुरू हुई थी। इसके बाद नई सड़क हिंसा और फिर दादामियां चौराहे (Grandfather Crossroads) तक उपद्रव किया गया।
    बिल्डर हाजी मोहम्मद वसी और बाबा बिरयानी (Builder Haji Mohammad Wasi and Baba Biryani) के मालिक मुख्तार बाबा ने इसकी इबारत लिखी थी। इन्हीं के इशारे पर हयात जफर और डीटू गैंग काम कर रहे थे। हिंसा के गवाह प्रभारी निरीक्षक चमनगंज जैनेंद्र सिंह तोमर के बयानों ने बड़ा खुलासा किया है।



    केस डायरी और कोर्ट को भेज गए बयान में जैनेंद्र ने कहा कि पूरी योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया। प्लान के मुताबिक सबसे पहले पत्थरबाजी पेंचबाग से शुरू की गई। वसी व बाबा के इशारे पर पुलिस को झूठा आश्वासन देने के बाद हयात बंदी को सफल बनाने के लिए सभी लोगों के साथ सक्रिय हो गया था। उसके साथ मोहम्मद जावेद, मो. राहिल, मो. सुफियान, आकिब, इखलाक अहमद डेविड, निजाम कुरैशी भी रहे। तयशुदा कार्यक्रम के तहत पथराव व बवाल करके हिंसा फैलाई गई। मुख्तार बाबा और वसी पीछे से हर मूवमेंट पर नजर रखे रहे थे। सबकुछ तय करने के बाद दोनों गायब हो गए थे।

    मुख्तार व वसी ने शत्रु व अन्य संपत्ति के साथ ही रामजानकी मंदिर समेत कई धार्मिक स्थलों पर कब्जा किया है। इन संपत्तियों पर अपार्टमेंट बनाकर मोटी रकम कमाई। किसी ने विरोध किया तो डीटू गैंग की मदद से डरा-धमकाकर किनारे कर दिया जाता था।
    कानपुर हिंसा भड़काने के लिए मुख्तार के बेटे उमर ने भाड़े के गुंडे बुलाए थे। इसमें अहम भूमिका अफजाल ने निभाई थी। उसकी मुख्तार से पुरानी दोस्ती थी। गुंडे हथियारों से लैस थे। उन्होंने पत्थर के साथ पेट्रोल बम और फायरिंग भी की थी। घटना को लीड डीटू गैंग के अफजाल, बशीर और बाबर कर रहे थे।

    Share:

    दिव्यांग भाई और बुजुर्ग मां के लिए युवक बना श्रवण कुमार, कांवड़ में बैठाकर रोज तय कर रहा 20 किमी का सफर

    Mon Jul 18 , 2022
    नई दिल्‍ली । कावड़ (Kanwar) मेले के चलते हरिद्वार (Haridwar) से गंगा जल भरकर शिव भक्त अपने अपने गंतव्य की ओर रवाना हो चूके हैं. हरिद्वार हरकी पौड़ी से गंगा जल भरकर अपनी कावड़ में अपनी बुजुर्ग मां और दिव्यांग बड़े भाई (Elderly Mother and Divyang Elder Brother) को बैठकर कावड़ ला रहा युवक का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved