आष्टा । नगरीय निकाय चुनाव की बुधवार 20 जुलाई को सुबह 9 बजे से शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय में मतगणना एक ही हाल में 18 टेबलों पर होगी। इसमें 18 टेबलों पर ईवीएम मशीन में प्रत्याशियों को प्राप्त मतों की काउंटिंग होगी। इसमें सबसे पहला परिणाम वार्ड क्रमांक 14 के पार्षद का आएगा। क्योंकि यहां नगर के सभी 18 वार्डों में से सबसे कम 1133 मतदाता होने से जल्दी मतगणना होगी। यहां शासकीय स्नातक महाविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में रविवार को दिनभर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी सुरक्षा बंदोबस्त का जायजा लेते रहे। कोठरी व जावर में 15-15 वार्ड है और जावर में 44 तथा कोठरी में 55 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद है।
नगर पालिका आष्टा के रिटर्निंग आफिसर एसडीएम आनंद सिंह राजावत ने बताया कि 20 जुलाई बुधवार सुबह 8.30 बजे से नगर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय के निर्धारित हाल में मतगणना प्रक्रिया की शुरुआत की जाएगी। इसमें सबसे पहले स्ट्रांग रूम से ईवीएम मशीन को निकाला जाएगा। इसके बाद सुबह 9 बजे से सबसे पहले डाक मतपत्रों को रिटर्निंग आफिसर की टेबल पर गणना की जाएगी। राजावत के अनुसार आष्टा के तीन वार्ड मैं डाक मतपत्रों का उपयोग निकाय चुनाव में ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों ने किया है। जिसमें वार्ड क्रमांक 1, 15 व 16 में कुल 8 डाक मतपत्र डाले हैं और इनकी गणना उनके टेबल पर सबसे पहले की जाएगी व उसके बाद ईवीएम मशीन की काउंटिंग की शुरुआत होगी। इसमें मतगणना के लिए कालेज में एक कक्ष बनाया गया है। इसमें हर टेबल पर तीन कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा। जिसके चलते मतगणना प्रक्रिया के दौरान 54 कर्मी तैनात रहेंगे। इस बार 18 वार्ड में पार्षद पद के लिए कुल 68 उम्मीदवार मैदान में है। जिनके भाग्य का फैसला 20 जुलाई को मतगणना के बाद तय हो जाएगा। मतगणना की तैयारी को लेकर एसडीएम आनंद सिंह राजावत, तहसीलदार लाखनसिंह चौधरी, एसडीओपी मोहन सारवान, नायब तहसीलदार अतुल शर्मा, सुनीता कुमारी ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। आष्टा के साथ ही जावर, कोठरी नगरीय निकाय के परिणाम भी 20 जुलाई को ही घोषित होंगे। निकाय परिणामों की तस्वीर मतगणना शुरू होने के एक से डेढ़ घंटे के भीतर ही साफ होने की संभावना है। एसडीओपी सारवान ने बताया कि मतगणना के दौरान आष्टा जावर व कोठरी तीनों ही मतगणना स्थलों पर अतिरिक्त बल के साथ ही आष्टा, जावर व सिद्धिकगंज आदि थाने के पुलिस बल की तैनाती की जाएगी।
एक वार्ड ऐसा जहां पर 9 मतदान केंद्र
आष्टा में वार्ड क्रमांक 16 में 9 मतदान केंद्र यहां पर 5788 मतदाता है। इसके बाद वार्ड क्रमांक 15 जहां पर 7 मतदान केंद्र है यहां पर 5664 मतदाता है। वार्ड क्रमांक 3, 5, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 18 ऐसे वार्ड है जहां पर दो-दो मतदान केंद्र है। वार्ड क्रमांक 4, 6 व 17 में तीन-तीन मतदान केंद्र है तथा वार्ड क्रमांक 1 और 2 में चार चार मतदान केंद्र है। ऐसे में वार्ड क्रमांक 16 में 9 राउंड में वार्ड क्रमांक 15 में 7 राउंड में मतगणना होगी। जिसके चलते इनके परिणाम आने में अच्छा खासा समय लगेगा। इसके साथ ही बाकि जहां-जहां दो मतदान केंद्र वाला वार्ड होगा, वहां के परिणाम आधे घंटे के भीतर ही घोषित हो जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved