img-fluid

बांग्लादेशी बल्लेबाज तमीम इकबाल ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास

July 18, 2022

ढाका। बांग्लादेश (Bangladesh’s) के अनुभवी बल्लेबाज (experienced batsman) तमीम इकबाल (Tamim Iqbal) ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (T20 International cricket) से संन्यास (Retirement) ले लिया है। बांग्लादेश द्वारा तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराने के बाद 33 वर्षीय तमीम ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से अपने संन्यास की घोषणा की। हालांकि वह एकदिवसीय और टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।


तमीम ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, “मुझे आज से टी-20 अंतरराष्ट्रीय से रिटायर समझा जाए। सभी को धन्यवाद।” तमीम ने यह घोषणा तब की जब बांग्लादेश ने गुयाना में वेस्टइंडीज को अंतिम एकदिवसीय मैच में चार विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। तमीम ने श्रृंखला में 3 पारियों में 58.50 की औसत से 117 रन बनाए और ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज अवार्ड’ जीता।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें सलामी बल्लेबाज को ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ पुरस्कार मिलने पर बधाई दी गई।

इससे पहले जनवरी में तमीम ने सबसे छोटे प्रारूप से छह महीने का ब्रेक लिया था। हालांकि, उन्होंने इस अवधि के दौरान एक घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था।

सितंबर 2007 में पदार्पण करने के बाद तमीम इकबाल ने बांग्लादेश के लिए 78 टी-20 खेले हैं, जिसमें 117.2 की स्ट्राइक रेट से 1,758 रन बनाए हैं। उन्होंने आखिरी बार दो साल पहले मार्च 2020 में मीरपुर में जिम्बाब्वे के खिलाफ आखिरी टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। तमीम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के एकमात्र बल्लेबाज हैं। उन्होंने भारत में टी-20 विश्व कप 2016 में ओमान के खिलाफ यह उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की थी। उन्होंने मौजूदा टी-20 कप्तान महमूदुल्लाह रियाद और टेस्ट कप्तान शाकिब अल हसन के बाद इस प्रारूप में अपने देश के लिए तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का अंत किया।

बाएं हाथ के बल्लेबाज तमीम वनडे और टेस्ट में बांग्लादेश क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे। वह 50 ओवर के प्रारूप में 8000 रन बनाने वाले अपने देश के पहले बल्लेबाज बनने से सिर्फ 57 रन दूर हैं। वर्तमान में उनके नाम 14000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय रन हैं, जिसमें 25 शतक और 91 अर्धशतक शामिल हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

ISSF विश्व कप: अंजुम मोदगिल ने कांस्य, पुरुष निशानेबाजों ने जीता रजत पदक

Mon Jul 18 , 2022
चांगवोन। दक्षिण कोरिया (South Korea) के चांगवोन में खेले जा रहे आईएसएसएफ विश्व कप चांगवोन-2022 (ISSF World Cup Changwon-2022) में भारतीय निशानेबाजों (Indian shooters) का जलवा कायम है। विश्व कप में रविवार को भारतीय महिला निशानेबाज (Indian female shooter) अंजुम मोदगिल (Anjum Moudgil) ने कांस्य पदक, जबकि पुरुष निशानेबाजों की तिकड़ी चैन सिंह, संजीव राजपूत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved