img-fluid

श्रीलंका की मदद करेगा भारत? 19 जुलाई को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक

July 17, 2022


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने श्रीलंका संकट पर मंगलवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई है, जिसमें केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और एस जयशंकर वहां की स्थिति के बारे में जानकारी देंगे। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने यह जानकारी दी। बता दें कि तमिलनाडु की राजनेताओं ने भारत सरकार से अपील की है कि संकट की इस घड़ी में वह श्रीलंका का साथ दे।

संसद के मॉनसून सत्र से पहले रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के दौरान तमिलनाडु के दलों DMK और AIADMK ने भारत से पड़ोसी देश के मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की, जो एक अभूतपूर्व आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। रविवार की बैठक के दौरान, द्रमुक और अन्नाद्रमुक दोनों ने श्रीलंका और खासकर उस देश में तमिल आबादी की स्थिति से संबंधित मुद्दे को उठाया।


बैठक के बाद द्रमुक नेता एम थंबीदुरई ने संवाददाताओं से कहा कि भारत को श्रीलंका संकट के समाधान के लिए हस्तक्षेप करना चाहिए। DMK नेता टी आर बालू ने भी श्रीलंका की मौजूदा स्थिति के समाधान में भारत के हस्तक्षेप की मांग की। श्रीलंका पिछले सात दशकों में सबसे गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है, जहां विदेशी मुद्रा की कमी के कारण भोजन, ईंधन और दवाओं सहित आवश्यक वस्तुओं के आयात में बाधा आ रही है। सरकार के खिलाफ उग्र प्रदशनों के बाद आर्थिक संकट ने देश में एक राजनीतिक संकट को भी जन्म दिया।

Share:

ब्रेकिंग: विपक्ष ने मार्गेट अल्वा को बनाया उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

Sun Jul 17 , 2022
नई दिल्ली: मार्गरेट अल्वा (Margaret Alva) देश के अगले उपराष्ट्रपति पद के लिए विपक्ष की उम्मीदवार होंगी. राकांपा प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. उपराष्ट्रपति चुनाव (vice president election) के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 जुलाई है. शरद पवार ने कहा कि बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved