मुंबई: बॉलीवुड के मोस्ट लविंग कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस साल अप्रैल में शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी का आगाज किया. शादी के चंद महीनों बाद ही आलिया ने अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज फैंस संग शेयर करके हर किसी को खुश कर दिया है. रणबीर और आलिया ने अपने बेबी को लेकर कई सारे सपने देखने भी शुरू कर दिए हैं. रणबीर ने अब अपने नए इंटरव्यू में बताया कि वो अपने बेबी को जन्म के बाद सबसे पहले कहां लेकर जाना चाहेंगे.
बेबी को इस जगह ले जाएंगे रणबीर
आलिया भट्ट ने कॉफी विद करण शो में खुलासा किया था कि रणबीर कपूर ने उन्हें Maasai Mara में जंगल के बीच शादी के लिए प्रपोज किया था. अब रणबीर ने अपनी फिल्म शमशेरा के प्रमोशन के दौरान बताया कि वो अपने बेबी को Maasai Mara ले जाने का इंतजार नहीं कर सकते हैं.
क्यों खास है ये जगह?
रणबीर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि Maasai Mara में रहना काफी मुश्किल है, क्योंकि ये जंगल के बीच में है और यहां कोई इंटरनेट और टेलीविजन नहीं है. यहां लोगों को सुबह 4:30 पर उठना होता है और यहां सिर्फ चाय या कॉफी ही मिलती है.
रणबीर ने आगे कहा- यहां की ब्रीज काफी ब्यूटीफुल है. आप नेचर के बीच होते हैं. आप जंगली जानवरों को उठते हुए देखते हैं, जो अपना खाना एन्जॉय करते हैं. उन्हें सोने के लिए जाते हुए देखते हैं. ऐसे जानवर होते हैं, जो सतर्क रहते हैं. यह सोचकर कि कोई शिकारी आने वाला है. यहां टेंशन है, ब्यूटी है. यहां सब कुछ है. यही जिंदगी है, आप बस इसको एक्सपीरियंस करें. मैं अपने बच्चे को मासाई मारा ले जाने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता. मैं सचमें इंतजार नहीं कर सकता.
इसी जगह पर रणबीर ने आलिया को किया था शादी के लिए प्रपोज
रणबीर कपूर की बातों से तो लग रहा है कि उन्होंने अपने बेबी को लेकर अभी से ही प्लानिंग करनी शुरू कर दी है. ऐसा भी कहा जा सकता है कि बेबी के जन्म के बाद रणबीर और आलिया की फर्स्ट ट्रैवलिंग डेस्टिनेशन मासाई मारा ही होगी, जहां रणबीर ने आलिया को शादी के लिए प्रपोज किया था.
रणबीर और आलिया जल्द ही एक दूसरे संग ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. दोनों की फिल्म का मचअवेटेड सॉन्ग केसरिया भी आज रिलीज हो गया है. इसके अलावा रणबीर शमशेरा में भी दिखेंगे, जो 22 जुलाई को रिलीज हो रही है. वहीं, दूसरी ओर आलिया के पास डार्लिंग्स और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है. अब देखते हैं दोनों स्टार्स की फिल्मों को दर्शकों का कैसा रिस्पॉन्स मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved