• img-fluid

    सुबह 8 बजे स्ट्रांग रूम खुला…कलेक्टर भी मौजूद रहे

    July 17, 2022

    • इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को मतगणना की 69 टेबलों पर पहँुचाया गया-कांग्रेस, भाजपा और निर्दलीयों के अभ्यर्थी भी मौजूद रहे

    उज्जैन। आज सुबह 8 बजे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इंजीनियरिंग कॉलेज में जो स्ट्राँग रूम बनाया था, उसे खोला गया एवं महापौर तथा 54 वार्डों की वोटिंग मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच निकाला गया। 69 टेबलों पर वोटिंग मशीनें पहुँचाई गईं। यहाँ यह उल्लेखनीय है कि 6 जुलाई को मतदान होने के बाद से ही स्ट्राँग रूम में वोटिंग मशीनें रखी हुई थीं और आज सुबह उन्हें खोला गया। सुबह 9 बजे के लगभग मतगणना शुरू हुई और करीब 3 बजे तक चलेगी। स्ट्राँग रूम से वोटिंग मशीन निकालकर करीब 54 वार्डों की जो टेबलें बनाई गई थीं, वहाँ पहुँचाई गई और जो राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि थे, उनके समक्ष वोटिंग मशीनों को खोला गया।


    उज्जैन नगर निगम के आम निर्वाचन की मतगणना 17 जुलाई को इंजीनियरिंग कॉलेज में की जायेगी। गणना के लिये कुल 69 टेबल लगाई गई हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीएस दांगी ने बताया कि गणना के लिये कॉलेज के भूतल पर हॉल क्रमांक-1 में वार्ड-1 से 30 तक की गणना हेतु कुल 35 टेबल लगाई गई हैं। इसी तरह प्रथम तल पर हॉल क्रमांक-2 में वार्ड-31 से 54 तक कुल 34 टेबल लगाकर गणना की जा रही है। भूतल पर कक्ष क्रमांक 3 में वार्ड नंबर एक से 54 तक निर्वाचन कर्तव्य मतपत्रों की गणना की जा रही है।

    Share:

    इंजीनियरिंग कॉलेज में आज सुबह हुई किले बंदी..कड़ी सुरक्षा

    Sun Jul 17 , 2022
    अंदर किसी को भी मोबाईल नहीं ले जाने दिया गया तथा मेटल डिटेक्टर से जाँच के बाद ही प्रवेश मिला-बाहर का बल भी लगाया-सौ जवान नियुक्त -महाकाल मंदिर पहुँचे भाजपा कांग्रेस प्रत्याशी उज्जैन। आज सुबह 8 बजे मतगणना स्थल पर काउंटिंग की प्रक्रिया शुरू हुई लेकिन कल रात से ही पुलिस बल लगा दिया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved