img-fluid

IndiGo की शारजाह- हैदराबाद फ्लाइट में आई खराबी, कराची में करनी पड़ी इमरजेंसी लैंडिग

July 17, 2022

नई दिल्ली। पाकिस्तान (Pakistan) के कराची में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिग की गई है. बताया जा रहा है फ्लाइट शारजाह से हैदराबाद जा रही थी. प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, तकनीकी खराबी (technical fault) के चलते फ्लाइट की लैंडिंग की गई है. तकनीकी खराबी की सूचना के बाद क्रू मेंबर्स ने विमान की इमजरेंसी लैंडिंग कराने का फैसला किया. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों को दूसरे विमान से हैदराबाद (Hyderabad) लाया जाएगा. बता दें कि दो सप्ताह में कराची में भारतीय विमान की ये दूसरी इमरजेंसी लैंडिंग (emergency landing) है.

इंडिगो एयरलाइंस (indigo airlines) की ओर से कहा गया है कि शारजाह-हैदराबाद (Sharjah-Hyderabad) फ्लाइट के पायलट को विमान में तकनीकी खराबी की जानकारी मिली. इसके बाद एहतियात के तौर पर विमान को कराची की ओर डाइवर्ट कर दिया गया. फिलहाल, यात्रियों को हैदराबाद लाने के लिए कराची के लिए एक अतिरिक्त फ्लाइट की व्यवस्था की गई है.



5 जुलाई को स्पाइसजेट की हुई थी कराची में इमरजेंसी लैंडिं
बता दें कि 5 जुलाई को भी स्पाइसजेट (SpiceJet) के विमान में खराबी आने के बाद कराची में इमरजेंसी लैंडिग की गई थी. स्पाइसजेट का ये विमान दिल्ली से दुबई जा रही थी. खराबी के बाद फ्लाइट को पाकिस्तान के कराची में लैंड कराना पड़ा थी. स्पाइसजेट की दूसरी फ्लाइट से यात्रियों को दुबई ले जाया गया था.

मामले पर DGCA का बयान भी आया था. बताया गया था कि स्पाइसजेट विमान(SpiceJet aircraft) के क्रू ने देखा कि फ्यूल टैंक का इंडिकेटर फ्यूल की मात्रा को तेजी से घटता दिखा रहा था. इसके बाद चेकिंग में कुछ गड़बड़ नहीं मिली, टैंक में भी कहीं से कोई लीक नहीं दिखा. लेकिन इंडिकेटर फिर भी ईंधन कम दिखा रहा था. इसलिए प्लेन को कराची में लैंड कराया गया.

14 जुलाई को जयपुर में भी इंडिगो विमान की कराई गई थी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि तीन दिन पहले भी जयपुर में इंडिगो विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी. इंजन में वाइब्रेशन होने के बाद ये इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी.

Share:

कोरोना ने बढ़ाई टेंशन, सक्रिय मरीजों की संख्या 1.43 लाख के पार, 49 लोगों की गई जान

Sun Jul 17 , 2022
नई दिल्ली। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार (17 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,43,449 हो गई है जो कि कल की तुलना में 2,689 अधिक है। वहीं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved