img-fluid

एसआईटी के आरोप में अहमद पटेल की बेटी ने कहा, पिता के नाम में अभी भी वजन है

July 16, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस (Congress) के दिवंगत नेता (Late Leader) अहमद पटेल की बेटी (Ahmed Patel Daughter) मुमताज पटेल (Mumtaj Patel) ने शनिवार को अपने खिलाफ गुजरात एसआईटी के आरोपों (Gujarat SIT’s Allegations) का खंडन किया (Denied) और आरोप लगाया कि (Alleged that) उनके (अहमद पटेल) नाम का इस्तेमाल (Use of Their (Ahmad Patel) Name) विपक्ष को बदनाम करने के लिए (To Defame the Opposition) किया जा रहा है (Is being Done) ।


उन्होंने ट्वीट कर कहा कि “मुझे लगता है कि उनके पिता के नाम में अभी भी वजन है। इसीलिए राजनीतिक फायदे के लिए उनके नाम का इस्तेमाल किया जा रहा है। अगर आरोप सही हैं तो तीस्ता सीतलवाड़ को यूपीए की सरकार में राज्यसभा सांसद क्यों नहीं बनाया गया? उन्होंने यह भी पूछा कि 2020 तक आखिर इस सरकार ने इतने बड़े साजिश की जांच क्यों नहीं करवाई?” उन्होंने आगे कहा कि “इसलिए गुजरात चुनाव के लिए उनके अभियान की शुरूआत अहमद पटेल को साजिश के सिद्धांतों में नाम के रूप में खींचकर हुई है। उन्होंने चुनाव से पहले ऐसा किया था जब वह जीवित थे और अब भी कर रहे हैं जब वह नहीं हैं।”

इससे पहले, कांग्रेस ने एसआईटी के आरोपों को ‘शरारती और निर्मित’ के रूप में खारिज कर दिया, जिसमें अहमद पटेल ने नागरिक अधिकार कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को वित्तपोषित किया था और तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार को हटाने की साजिश रची थी। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “यह साल 2002 में सांप्रदायिक नरसंहार के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किसी भी जिम्मेदारी से खुद को मुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री की व्यवस्थित रणनीति का हिस्सा है। इस नरसंहार को नियंत्रित करने की अनिच्छा और अक्षमता की वजह से ही देश के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके राजधर्म की याद दिलाई थी।”

बयान में आगे कहा गया है, “प्रधानमंत्री की राजनीतिक प्रतिशोध मशीन उन दिवंगत लोगों को भी नहीं बख्शती जो उनके राजनीतिक विरोधी थे। यह एसआईटी अपने सियासी आका की धुन पर नाच रही है और जहां कहा जाएगा, वहां बैठ जाएगी। हम जानते हैं कि कैसे एक पूर्व एसआईटी प्रमुख को मुख्यमंत्री को ‘क्लीन चिट’ देने के बाद पुरस्कृत किया गया था।” उन्होंने कहा कि चल रही न्यायिक प्रक्रिया में प्रेस के जरिए से कठपुतली जांच एजेंसियों के माध्यम से निर्णय देना वर्षों से मोदी-शाह की जोड़ी की रणनीति की पहचान रही है।

Share:

भारत में धूम मचानें इस दिन आ रहा Vivo T1X स्‍मार्टफोन, 50MP कैमरे के साथ मिलेंगे जबरदस्‍त फीचर्स

Sat Jul 16 , 2022
नई दिल्‍ली। Vivo T1X को लेकर पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं और इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स भी मीडिया रिपोर्ट्स और लीक्स के जरिए सामने आए हैं. आपको बता दें कि इस स्मार्टफोन की भारत में लॉन्च डेट क्या होगी, इस बात का खुलासा आधिकारिक तौर पर, कंपनी की तरफ से हो गया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved