• img-fluid

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जालौन में 296 किलोमीटर लंबे बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन किया

  • July 16, 2022


    लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने जालौन में (In Jalaun) 296 किलोमीटर लंबे (296 Km Long) बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे (Bundelkhand Expressway) का उद्घाटन किया (Inaugurates) । इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट से दिल्ली की दूरी तो 3-4 घंटे कम हुई ही है, लेकिन इसका लाभ इससे भी कहीं ज्यादा है। ये एक्सप्रेसवे यहां सिर्फ वाहनों को गति नहीं देगा, बल्कि ये पूरे बुंदेलखंड की औद्योगिक प्रगति को गति देगा ।


    मोदी ने विपक्षी दलों पर निशाना साधाते हुए कहा कि जिस यूपी में सरयू नहर परियोजना को पूरा होने में 40 साल लगे, जिस यूपी में गोरखपुर फर्टिलाइजर प्लांट 30 साल से बंद पड़ा था, जिस यूपी में अर्जुन डैम परियोजना को पूरा होने में 12 साल लगे, जिस यूपी में अमेठी रायफल कारखाना सिर्फ एक बोर्ड लगाकर पड़ा हुआ था ।

    जिस यूपी में रायबरेली रेल कोच फैक्ट्री, सिर्फ डिब्बों का रंग-रौगन करके काम चला रही थी, उस यूपी में अब इंफ्रास्ट्रक्चर पर इतनी गंभीरता से काम हो रहा है, कि उसने अच्छे-अच्छे राज्यों को भी पछाड़ दिया है। पूरे देश में अब यूपी की पहचान बदल रही है ।

    पीएम ने कहा कि हमारे देश में मुफ्त की रेवड़ी बांटकर वोट बटोरने का कल्चर लाने की कोशिश हो रही है। ये रेवड़ी कल्चर देश के विकास के लिए बहुत घातक है। इस रेवड़ी कल्चर से देश के लोगों को बहुत सावधान रहना है ।

    Share:

    संसद के मानसून सत्र में 24 नए विधेयक पेश होंगे

    Sat Jul 16 , 2022
    नई दिल्ली । संसद के आगामी मानसून सत्र में (In the Upcoming Monsoon Session of Parliament) 24 नए बिल (24 New Bills) पेश किए जाएंगे (Will be Introduced), जिसमें प्रेस एंड रजिस्ट्रेशन ऑफ पीरियोडिकल्स बिल, 2022 (Press and Registration of Periodicals Bill, 2022) शामिल हैं (Are included) । यह विधेयक मध्यम व छोटे प्रकाशकों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved