नई दिल्ली। आप कम कीमत में शानदार फीचर्स वाला स्मार्टफोन खरीदने का सोच रहें हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। सैमसंग के एक फोन की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती हुई है। Samsung Galaxy A23 को अब सस्ते में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy A23 को इसी साल मार्च में भारत में लॉन्च किया गया था। नई कीमत के साथ Galaxy A23 को रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकता है। अमेजन पर भी सैमसंग के इस फोन को नई कीमत के साथ लिस्ट कर दिया गया है। आइए जानते हैं Samsung Galaxy A23 की नई कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से….
Samsung Galaxy A23 की कीमत
Samsung Galaxy A23 के 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की 19,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया था, जबकि अब इसे अमेजन पर 18,499 रुपये में लिस्ट किया गया है। वहीं 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज की कीमत 20,999 रुपये थी जिसे अब 19,999 रुपये में लिस्ट किया गया है। इस फोन को ब्लैक, लाइट ब्लू, ऑरेंज और व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।
Samsung Galaxy A23 की स्पेसिफिकेशन
Samsung Galaxy A23 में भी एंड्रॉयड 12 आधारित One UI 4.1 है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसके मॉडल के बारे में कंपनी ने जानकारी नहीं दी है। इसमें 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज है। फोन में 6.6 इंच की फुल एचडी प्लस LCD डिस्प्ले है।
Samsung Galaxy A23 में चार रियर कैमरे हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है। दूसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का है और अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
Samsung Galaxy A23 में कनेक्टिविटी के लिए 4G, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.0, GPS, 3.5mm हेडफोन जैक और टाईप-सी चार्जिंग पोर्ट है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 5000mAh की बैटरी है जिसके साथ 25W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट है। फोन का वजन 195 ग्राम है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved