नई दिल्ली: गूगल ने प्ले स्टोर ऐप्स पर एक नया मालवेयर सपॉट किया है, जो चुपके से यूज़र्स के SMS मैसेज पढ़ रहा है, और साथ ही बिना बताए प्रीमियम सर्विस को सब्सक्राइब भी कर रहा है. इस मालवेयर का नाम Autolycos बताया जा रहा है, और गूगल प्ले स्टोर की करीब 8 ऐप्स इससे प्रभावित पाई गई हैं. रिपोर्ट के मुताबिक इन सभी ऐप्स को गूगल ने प्ले स्टोर से बैन कर दिया है, लेकिन परेशानी की बात ये है कि इसे 30 लाख लोगों ने डाउनलोड किया हुआ है.
ब्लीपिंग कंप्यूटर्स से मिली जानकारी के मुताबिक प्रभावित हुई ऐप्स में से दो ऐप्स अभी भी प्ले स्टोर पर एक्टिव हैं, और अगर ये किसी के फोन में मौजूद रहती हैं तो ये बड़ा खतरा हो सकता है. रिपोर्ट में प्रभावित हुई 8 ऐप्स की लिस्ट भी जारी की गई है. आइए जानते हैं कौन सी हैं वह ऐप्स और कहीं आपने भी तो इसे डाउनलोड नहीं किया है.
अपना फोन चेक करें कि अगर आपके पास ऊपर दी गई लिस्ट में से कोई भी ऐप मौजूद है तो उसे फौरन डिलीट कर दें, नहीं तो आपका पर्सनल डेटा चोरी भी हो सकता है. एविना के सिक्योरिटी रिसर्चर मैक्सिम इंग्राओ ने बताया कि इन ऐप्स ने यूज़र्स को इंस्टॉलेशन के बाद मैसेज एक्सेस के लिए कहा और एक बार जब यूज़र्स ने अनुमति दी तो उनका डेटा चुरा लिया गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved