• img-fluid

    पायल-संग्राम ने आगरा में शादी के बाद दिल्ली में दी पार्टी

  • July 16, 2022

    लगभग 12 साल तक डेट करने के बाद अभिनेत्री पायल रोहतगी और संग्राम सिंह (Payal Rohatgi and Sangram Singh) ने 9 जुलाई को प्यार की नगरी आगरा में शादी कर ली। शादी के बाद इस न्यूली वेड कपल (newly wed couple) ने दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी दी, जिसमें केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर समेत कई बड़े सियासी चेहरे शामिल हुए।

    पायल Payal Rohatgi और संग्राम ने नई दिल्ली के इंडिया हेबिटेट सेंटर में रिसेप्शन पार्टी रखी। इस खास मौके के लिए पायल ने लाइट मेकअप के साथ एम्बेलिश्ड बेज गाउन पहना हुआ था। मैचिंग नेकलेस और ईयररिंग्स कैरी किए था। इसके साथ उन्होंने अपने स्ट्रेट बालों को खुला रखा। वहीं, संग्राम सिंह ने ट्रेडिशनल लुक की जगह ब्लैक थ्री पीस सूट पहना, जिसमें वह काफी हैंडसम लग रहे थे। इस सूट के साथ उन्होंने ब्लैक बो और लाइट कलर की पॉकेट स्क्वायर लगाई।


     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Sangram U Singh🌟🇮🇳 (@sangramsingh_wrestler)


    इस रिसेप्शन पार्टी में स्पोर्ट्स मंत्री अनुराग ठाकुर, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के अलावा राज्यवर्धन राठौर और दिल्ली के डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया समेत कई मंत्री शामिल हुए। इसके अलावा ट्रेडिशनल आउटफिट में शूटर दादी भी पार्टी में चमक बिखेरती दिखाई दीं। खबर है कि दिल्ली के बाद यह कपल मुंबई में भी रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेगा।


    उल्लेखनीय है कि पायल रोहतगी और संग्राम सिंह एक-दूसरे को लगभग 12 साल से डेट कर रहे थे। दोनों ने साल 2014 में सगाई की थी। सगाई के लगभग आठ साल बाद पायल और संग्राम ने नौ जुलाई को सात फेरे लेकर हमेशा के लिए एक हो गए।

     

     

    Share:

    तोडफ़ोड़ के डर से इमली बाजार के रहवासियों ने खुद चलाए हथौड़े

    Sat Jul 16 , 2022
    निगम का अमला क्षेत्र में मुनादी कर रहा था, महापौर प्रत्याशी शुक्ला भी पहुंचे रहवासी खुद हटाने लगे बाधक इंदौर।   इमली बाजार से राजबाड़ा (Rajbara) के बीच सडक़ निर्माण (Road Construction) को लेकर कल नगर निगम (Municipal Corporation) का रिमूवल अमला(Removal Staff)  एक दर्जन से ज्यादा बाधक निर्माणों (Barrier Constructions) को हटाने पहुंचा था। इसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved