• img-fluid

    तोडफ़ोड़ के डर से इमली बाजार के रहवासियों ने खुद चलाए हथौड़े

  • July 16, 2022

    निगम का अमला क्षेत्र में मुनादी कर रहा था, महापौर प्रत्याशी शुक्ला भी पहुंचे
    रहवासी खुद हटाने लगे बाधक
    इंदौर।   इमली बाजार से राजबाड़ा (Rajbara) के बीच सडक़ निर्माण (Road Construction) को लेकर कल नगर निगम (Municipal Corporation) का रिमूवल अमला(Removal Staff)  एक दर्जन से ज्यादा बाधक निर्माणों (Barrier Constructions) को हटाने पहुंचा था। इसी बीच मुनादी की जा रही थी तो महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला मौके पर पहुंच गए और अफसरों से बात की। इसी बीच रहवासी खुद अपने स्तर पर बाधक निर्माण हटाने में जुट गए थे तो टीम लौट गई।


    पिछले कई दिनों से मरीमाता चौराहे (Marimata Crossroads) से लेकर राजबाड़ा तक की सडक़ के लिए अलग-अलग हिस्सों में बाधाएं हटाने का काम चल रहा है। पहले मरीमाता से स्मृति टॉकिज (Smriti Talkies) चौराहा इमली बाजार तक बाधाएं हटाई जा रही थीं। कई मकान, दुकान के हिस्से जो सडक़ तक बने हुए थे, उन्हें रहवासियों ने हटा लिया था। एक धर्मस्थल की दीवार और कुछ अन्य बड़े निर्माण भी हटाए जा चुके हैं। दोनों सडक़ों का निर्माण स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और निगम के जनकार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। अधिकारियों के मुताबिक कल इमली बाजार से राजबाड़ा के बीच सडक़ में बाधक बारह से ज्यादा मकानों के हिस्से हटाए जाने की कार्रवाई के लिए निगम का अमला पूरी तैयारी के साथ क्षेत्र में पहुंचा था। वहां पीली जीपों से मुनादी कर मकान, दुकान के बाधक हिस्से हटाने के लिए लोगों को चेतावनी दी गई। इसी बीच वहां कुछ लोगों की सूचना पर महापौर प्रत्याशी संजय शुक्ला भी पहुंच गए और अधिकारियों से बातचीत की। पुलिस बल के साथ कई निगमकर्मी मौके पर मौजूद थे। बार-बार मुनादी के चलते लोगों ने अपने स्तर पर ही मकान, दुकान के बाधक हिस्से हटाना शुरू कर दिए और निगम ने एक से दो दिन की मोहलत रहवासियों को दी है, ताकि वे अपने बाधक हिस्से हटा सकें। अधिकारियों का कहना है कि दो से तीन दिनों में बाधाएं नहीं हटीं तो निगम का अमला कार्रवाई के लिए पहुंचेगा।

    निगम के भारी-भरकम अमले को देख शुक्ला और अश्विन भडक़े
    नगर निगम चुनाव में पीली गैंग को निशाना बनाने वाले संजय शुक्ला कल पूर्व विधायक अश्विन जोशी को लेकर ईमली बाजार में हो रही कार्रवाई पर भडक़ उठे। शुक्ला ने कहा कि इतना भारी-भरकम अमला लेकर आप छोटे-से अतिक्रमण तोडऩे आए हो, ये गलत बात है। जोशी ने तो यहां तक कह दिया कि चाकू अड़वाकर काम करा रहे हो, इस पर निगम अधिकारियों ने कहा कि ऐसा नहीं है। वहीं जोशी ने तो पथराव तक की चेतावनी दे डाली।
    इसके बाद दोनों नेता वहीं व्यापारियों और रहवासियों के साथ सडक़ पर कुर्सी लगाकर बैठ गए और कार्रवाई देखने लगे। मौके पर उपायुक्त लता अग्रवाल मौजूद थीं। उनसे शुक्ला ने कहा कि लोग अपने मन से अतिक्रमण हटा रहे हैं और आपके अनुसार ही काम कर रहे हैं, इस पर भी आप लोग इतना बड़ा अमला लेकर आए। आप लोगों को डराने का प्रयास कर रहे हो। जोशी ने वहां मौजूद निगम अधिकारी जनवदे से कहा कि इस अमले को यहां से हटाओ। इसमें कौन-सी पहलवानी कर रहे हो। चाकू अड़ाकर काम करवा रहे हो। शुक्ला ने यह भी कहा कि पहले का मटेीिरयल तो हटवाओ, हम सब आपकी मदद कर रहे हैं।

    Share:

    येलो ड्रेस में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Sonam Kapoor,  बेबी बंप की तस्वीरें वायरल

    Sat Jul 16 , 2022
    बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर  (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी प्रेग्नेंसी लाइफ एंजाय कर रही हैं। हाल ही में सोनम अपनी डिलीवरी के लिए लंदन से इंडिया (India) लौटी हैं। मुंबई एयरपोर्ट से उनकी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें वह येलो ड्रेस (yellow dress) में बेहद क्यूट दिखाई दे रही हैं। सोशल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved