img-fluid

बेंगलुरू में डाक विभाग ने शुरू की होम डिलीवरी सर्विस, जानिए खासियत

July 16, 2022

बेंगलुरू। भारतीय रेलवे ने गैर-पारंपरिक माल यातायात (non-traditional freight traffic) को टैप करने और अपनी डोर-टू-डोर डिलीवरी योजना (door-to-door delivery plan) को बढ़ाने के लिए इंडिया पोस्ट (india post) के साथ मिलकर काम करने का निर्णय लिया था, लेकिन अब इंडिया पोस्‍ट (india post) ने एक नई शुरूआत की है।




बता दें कि कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू (Capital Bengaluru) में भारतीय डाक विभाग ने एक नई सेवा शुरू की है। इस नई सेवा के तहत भारतीय डाक भोजन वितरण सेवा ने इडली और डोसा के आटे सहित भोजन तैयार करने के लिए जरूरी सामानों को घर-घर पहुंचाना शुरू कर दिया है। डाक विभाग ने बेंगलुरु के कुछ घरों में पैकेट के पहले बैच को डिलीवर किया है।

जानकारों का कहना है कि अगर इस कारोबार का विस्तार कर्नाटक और अन्य राज्यों में किया जाता है तो विभाग को भविष्य में भारी राजस्व की प्राप्ति होगी। अब तक डोसा का आटा सहित घी, पोंगल खाने के लिए तैयार मिश्रण, चटनी पाउडर, इडली के आटे की डिलीवरी हो चुकी है।
बताया जा रहा है कि वर्तमान में यह सेवा नियमित डाक वितरण कर्मचारियों द्वारा प्रदान की जा रही है। एस. राजेंद्र कुमार ने कहा कि अगर भविष्य में लोगों की ओर से इसकी अच्छी मांग आती है तो फूड डिलीवरी के लिए विशेष टीम का गठन किया जाएगा।

Share:

कोरोना के केसों में बड़ा उछाल, 20 हजार से ज्यादा नए मामले, 56 की मौत

Sat Jul 16 , 2022
नई दिल्ली: कोरोना के केसों में आज बड़ा उछाल देखने को मिला है. बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 20 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. इसके साथ-साथ 56 लोगों ने कोविड की वजह से जान भी गंवाई है. हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक, भारत में कोविड के आज 20,044 नए मामले सामने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved