नई दिल्ली। अगर आप भी Samsung चला रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, कंपनी कुछ चुनिंदा फोन की स्क्रीन फ्री में चेंज कर रही है। दरअसल, सैमसंग गैलेक्सी S20 सीरीज, जिसे 2020 में लॉन्च किया गया था लंबे समय से अपने डिस्प्ले इश्यू के कारण सुर्खियों में है। कई गैलेक्सी S20 यूजर्स ने शिकायत की कि उनके फोन के डिस्प्ले पर एक वर्टिकल ग्रीन लाइन दिखा रही है।
उस समय ऐसा लग रहा है कि कुछ ही यूजर्स इस समस्या से जूझ रहे हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि यह समस्या अभी भी बनी हुई है, और यह कई S20 सीरीज मॉडल तक पहुंच रही है। शुक्र है, सैमसंग इस डिस्प्ले फॉल्ट को स्वीकार कर लिया है और कंपनी के वियतनाम में सभी गैलेक्सी S20 सीरीज फोन के लिए मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट की पेशकश की है।
फ्री में चेंज होगा डिस्प्ले
एक वियतनामी प्रकाशन (के माध्यम से), टिन ते के अनुसार, सैमसंग ने सैमसंग गैलेक्सी S20, गैलेक्सी S20+ और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा डिवाइसेस के लिए एक बार मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम शुरू किया है। यह उन मॉडलों के लिए होगा जो डिस्प्ले पर वर्टिकल ग्रीन लाइन की समस्या का सामना कर रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, गैलेक्सी S20+ यूजर्स को इस ‘लाइन ऑन डिस्प्ले’ मुद्दे के साथ 31 दिसंबर 2022 तक मुफ्त एक बार स्क्रीन रिप्लेसमेंट मिलेगा। साथ ही, यह केवल तभी मान्य होगा जब हैंडसेट में कोई अन्य फिजिकल डैमेज, वाटर डैमेज या आउट-ऑफ़-वारंटी स्टेज में न हों।
रिपोर्ट से आगे पता चलता है कि न केवल गैलेक्सी S20+, बल्कि वेनिला गैलेक्सी S20 और गैलेक्सी S20 अल्ट्रा भी मुफ्त स्क्रीन रिप्लेसमेंट प्रोग्राम का सपोर्ट करते हैं। हालांकि यह सैमसंग का एक अच्छा निर्णय है, लेकिन ऐसा लगता है कि यह अभी केवल वियतनाम तक ही सीमित है। वर्तमान में, यह अज्ञात है कि यह प्रोग्राम भारत में उपलब्ध है या नहीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved