• img-fluid

    इंदौर के 13 व्यापारियों से साढ़े तीन करोड़ का माल खरीदकर धामनोद में रातोरात मॉल खाली कर गए ठग

  • July 15, 2022

    व्यापारियों को विश्वास में लेकर माल उधारी में लेकर हो गए रफूचक्कर, व्यापारियों ने करवाई एफआईआर
    इंदौर।  पहले तो ठगों ने धामनोद (Dhamnod) में एक मॉल (goods) खोला और वहां 11 महीने का सामान खरीदने पर एक माह का सामान मुफ्त देने का ऑफर (offers) भी दिया। मॉल में बेचे जाने वाले सामान की खरीदारी इंदौर ( Indore) के व्यापारियों (traders) से की। पहले तो व्यापारियों को विश्वास में लेकर तत्काल पैसे दिए, लेकिन बाद में उधार में माल खरीदकर रातोरात मॉल बंद कर दिया और पूरा सामान लेकर रफूचक्कर हो गए। लोगों ने पूछा तो उन्होंने इतना ही कहा कि अब वे खरगोन (Khargone) में बड़ा मॉल (goods) डाल रहे हैं, इसलिए पूरा माल वहां ले जा रहे हैं। जब ठगों (thugs) के मोबाइल बंद हुए तो व्यापारियों (traders)  को लगा कि उनके साथ ठगी हो गई है। इसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज करवाई।


    व्यापारियों (traders)  ने बताया कि कुछ माह पहले उनसे लक्ष्मण उर्फ लक्ष्मीलाल कुमावत, उसकी पत्नी गेहारी कुमावत और श्रवणसिंह चौहान निवासी पुराना एबी रोड मराठा कॉम्प्लेक्स धामनोद (धार) ने संपर्क किया और धामनोद (Dhamnod)  में अपना मॉल बताकर खरीदारी शुरू की। धीरे-धीरे उन्होंने कपड़े, ड्रायफ्रूट, किराना और अन्य सामान बेचने वाले सियागंज के व्यापारियों से सामान खरीदना शुरू किया और उसका भुगतान भी किया। कुछ दिनों पहले कुमावत ने इंदौर के व्यापारी हर्ष खंडेलवाल, प्रसाद खांडेकर, दीपक नागर, विशाल नारंग, उज्ज्वल दावानी, दिशांत नारंग तथा अन्य व्यापारियों से कहा कि वे खरगोन में भी एक मॉल खोलने जा रहे हैं, जिसके लिए उन्हें ज्यादा माल (goods) की आवश्यकता है। उन्होंने इंदौर आकर खरीदारी की और माल भी मंगा लिया, लेकिन जब उनका मोबाइल बंद हुआ तो व्यापारियों ने तहकीकात की। इस पर मालूम पड़ा कि तीनों ने रातोरात मॉल खाली कर दिया है। ठगाए 13 व्यापारी पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र के पास पहुंचे, जहां से उन्हें जूनी इंदौर थाने भेजा गया। उक्त तीनों आरोपियों के खिलाफ एफआईआर की गई है। व्यापारी हर्ष खंडेलवाल ने बताया कि सभी व्यापारियों (traders)  का कुल साढ़े तीन करोड़ रुपए का माल (goods) उन्हें बेचा गया था।


    इन व्यापारियों को लगाया चूना
    इंदौर ( Indore) ड्रायफ्रूट एंड किराना मर्चेंट, सतगुरु क्रिएशन निहालपुरा, रॉयल ट्रेडिंग कंपनी, दीपक ट्रेडिंग कंपनी, यूनाइटेड ट्रेडिंग कंपनी, खांडेकर एजेंसी, केके इंटरप्राइजेस, इंद्रकुमार एंड संस, गणेश ट्रेडर्स, रॉयल जींस, रेणुका ट्रेडिंग कंपनी, माही एपरेल्स, श्री ड्रेसेस।

    Share:

    हर्बल प्रोडक्ट की फ्रेंचाइजी के नाम पर एक माह में 15 ठगी

    Fri Jul 15 , 2022
    इंदौर। फर्जी एडवाइजरी कंपनी(advisory company) खोलकर ठगी (cheating) के बाद शहर(city) में अब हर्बल प्रोडक्ट (herbal product) के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं। क्राइम ब्रांच ने एक माह में ऐसे 15 कॉल सेंटर पर छापा मारकर 50 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक दर्जन से अधिक महिलाएं भी हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved