इंदौर। सिमरोल और राऊ क्षेत्र में लापता हुए दो युवकों की कुएं में लाश मिली। दोनों के शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया है, ताकि मौत के कारण का पता लग सके। सिमरोल पुलिस ने बताया कि कोमल परिहार निवासी सिमरोल की लाश बंसल कॉलोनी के पीछे कुएं में मिली। बताया जा रहा है कि कोमल की बहन की शादी भी सिमरोल में हुई थी, जिसके बाद वह आकर सिमरोल में रहने लगा। पुलिस को शंका है कि उसने आत्महत्या की होगी। उधर राऊ पुलिस ने बताया कि धीरज पाटीदार निवासी राऊ नई बस्ती परसों से घर से लापता हो गया था। परिजन उसकी खोज करते रहे। उन्होंने पुलिस को उसकी गुमशुदगी की जानकारी भी दी। इसके बाद उसका शव क्षेत्र के एक कुंए में मिला। राऊ और सिमरोल पुलिस ने दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है, ताकि मौत के कारण का पता चल सके। सोकर नहीं उठे बुजुर्ग की मौत में हत्या की शंका एरोड्रम क्षेत्र में रहने वाले एक बुजुर्ग की संदिग्ध मौत के बाद परिजन ने हत्या की शंका जताई तो पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया। एरोड्रम पुलिस ने बताया कि सुरेंद्र पिता गुरमीतसिंह स्कीम नंबर 51 के परिजन ने देर रात को उनकी मौत की सूचना दी थी, जिसके बाद उनके बेेटे ने आरोप लगाया कि उनके साथ जो है उसने उन्हें कुछ कर दिया। शंका के बाद पुलिस ने मौत के कारण का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved