इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र में बेटी से बलात्कार करने के आरोप के बाद एक पिता को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोप है कि पिता कई दिनों से उसे धमकाकर हवस का शिकार बना रहा था। पुलिस ने बताया कि इलाके की रहने वाली 13 साल की एक लडक़ी को उसकी मां थाने लेकर आई और पति के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट लिखाई। महिला का कहना है कि वह दिन में झाडू-पोंछा करने जाती है, जबकि रात में नगर निगम की कचरा साफ करने वाली टीम के साथ काम पर जाती है। सोमवार रात को महिला को उसकी बेटी ने पिता की वहशी हरकत की जानकारी दी तो महिला ने बेटी से पूछताछ की। इस पर बेटी कहने लगी कि पिता ने ऐसा उसके साथ कई बार किया। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफतर कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved