नई दिल्ली। सलमान खान (Salman Khan) को मारने की साजिश रचने वाले गैंग्सटर लॉरेंस बिश्नोई ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि उसने सुपरस्टार को मारने के लिए 4 लाख रुपये की रायफल खरीदी थी। बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई का साफ कहना है कि कोर्ट ने भले ही अपना फैसला सुना दिया हो लेकिन वह इसे अंतिम फैसला नहीं मानता है। लॉरेंस ने यह भी बताया कि काला हिरण शिकार मामले में फंसे सलमान खान को वह क्यों दोषी मानता है और क्यों उनका समाज उनके पीछे पड़ा है।
लॉरेंस बिश्नोई ने कहा कि वह अपने फैसले पर दोबारा तभी करेगा जब सलमान खान और उनके पिता सलीम खान बिश्नोई समाज से माफी मांगें। पूछताछ के दौरान, उन्होंने कहा कि क्योंकि बिश्नोई काले हिरण को अपने धार्मिक गुरु का पुनर्जन्म मानते हैं, भगवान जंबेश्वर को जंबाजी के नाम से भी जाना जाता है, अदालत से बरी होना या सजा उनके लिए अंतिम फैसला नहीं होगा।
लॉरेंस बिश्नोई ने पुलिस के सामने कबूल किया है कि उसने साल 2018 में सलमान खान को मारने के लिए 4 लाख रुपये की RK Spring रायफल खरीदी थी। बता दें कि काला हिरण शिकार मामले के बाद बिश्नोई समाज में सलमान खान के प्रति बहुत ज्यादा गुस्सा था। लॉरेंस बिश्नोई ने स्वीकार किया है कि उसने अपने गैंग के एक मेंबर संपत नेहरा को साल 2018 में सलमान खान को मारने के लिए भेजा था। उन्होंने बताया कि संपत को सलमान खान पर क्लीयर एम नहीं मिल रहा था क्योंकि वह पिस्टल से उन्हें मारने की कोशिश कर रहा था।
इसके बाद बिश्नोई ने संपत के ही गांव वाले दिनेश डागर से 4 लाख रुपये की RK Spring रायफल खरीदी थी। इस रायफल के लिए उसे डागर के जानने वाले शख्स अनिल पांडे को पेमेंट करनी थी। ये रायफल बाद में डागर के पास से ही रिकवर की गई थी। बता दें कि दिल्ली पुलिस ने पिछले दिनों खुलासा किया था कि गैंग्सटर का दावा है कि उनकी कम्युनिटी काला हिरण शिकार मामले में सलमान को कभी माफी नहीं करेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved