img-fluid

Nokia ने लॉन्‍च किया अपना नया टैबलेट, 5100mAh की बैटरी के साथ मिलेंगे ये जबरदस्‍त फीचर्स

July 13, 2022

नई दिल्‍ली। लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार Nokia ने अपने नए टैबलेट Nokia T10 को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस टैबलेट में 8 इंच की एचडी डिस्प्ले दी गई है। Nokia T10 में 5100mAh की बैटरी और 10W का चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। टैबलेट एंड्रॉइड एंटरप्राइज रिकमेंडिड है और एंड्रॉयड 12 पर चलता है। इसमें तीन साल के मंथली सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे।

Nokia T10 की कीमत
Nokia T10 टैबलेट ओसियन ब्लू (Ocean Blue) कलर में मिलता है। इस टैबलेट को अगले महीने से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। Nokia T10 के 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी स्टोरेज और वाई-फाई वेरियंट की कीमत करीब 12,200 रुपये है, वहीं Wi-Fi प्लस LTE वेरियंट की कीमत करीब 14,000 रुपये है।


Nokia T10 की स्पेसिफिकेशन और डिजाइन
Nokia T10 एक कॉम्पैक्ट टैबलेट है। कंपनी का दावा है कि इस टैबलेट को दमदार और मजबूत डिजाइन के साथ पेश किया गया है। इसे IPX2 रेटिंग दी गई है। Nokia T10 में 8 इंच की एचडी डिस्प्ले और Unisoc T606 प्रोसेसर मिलता है। टैबलेट की स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia T10 का कैमरा
Nokia T10 के कैमरे की बात की जाए तो इसमें 8 मेगापिक्सल का प्रायमरी कैमरा ऑटोफोकस और फ्लेश के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इस टैबलेट में 2 मेगापिक्सल का फ्रंट फेसिंग शूटर दिया गया है। Nokia T10 फेस अनलॉक फीचर को भी सपोर्ट करता है।

Nokia T10 की बैटरी
Nokia T10 में 5100mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W (5V/ 2A) का चार्जिंग सपोर्ट करती है। टैबलेट डुअल बैंड Wi-Fi (2.4 GHz और 5 GHz) और ब्लूटूथ v5.0 के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए Nokia T10 में 4G LTE, माइक्रो SD स्लॉट, 3.5mm ऑडियो जैक और USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। Nokia T10 में GPS, ग्लोनास (GLONASS) और गैलीलियो (Galileo) नेविगेशन टेक्नोलॉजी के साथ एक्सेलेरोमीटर, एंबिएंट लाइट सेंसर (ambient Light Sensor) और एफएम रेडियो भी मिलता है।

Share:

मां को करवानी थी कॉस्मेटिक सर्जरी, अनजान को बेच दिया 5 दिन का बच्चा

Wed Jul 13 , 2022
मॉस्को: आमतौर पर मां अपने बच्चों के लिए क्या नहीं करती. बच्चे की जरूरत के लिए वो कोई भी जोखिम उठा सकती है. लेकिन अगर कोई मां अपनी जरूरत के लिए बच्चे का सौदा कर दे तो? रूस में ऐसा ही एक मामला सामने आया है. यहां एक महिला ने अपनी नाक के ऑपरेशन के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved