img-fluid

सड़क से किचन तक पहुंची महंगाई की आंच, PNG-CNG की कीमतों में इजाफा, जानें घरेलू गैस के दाम

July 13, 2022

नई दिल्ली। सीएनजी की कीमतों (prices) में चार रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी से मुंबई की सड़कों पर चलना जहां महंगा हुआ है वहीं, महंगाई की आंच (heat of inflation) किचन तक भी पहुंची है। पाइप वाली प्राकृतिक गैस (पीएनजी) के दाम तीन रुपये प्रति मानक घनमीटर (प्रति इकाई) बढ़ाए गए हैं। जबकि, देश भर में आज घरेलू एलपीजी और कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर(commercial lpg cylinder) के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

सोशल मीडिया (social media) पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है कि सीएनजी की कीमत डीजल से अधिक हो गई है। हालांकि यह सच नहीं है। बता दें मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत चार रुपये बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो हो गई है, जबकि मुंबई में डीजल (diesel in mumbai) की कीमत आज 97.28 रुपये प्रति लीटर है।



गैस कीमतों में तेजी
महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने मुंबई में एक बार फिर सीएनजी की खुदरा कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। गैस वितरक कंपनी ने कहा कि कीमतों में लगातार बढ़ोतरी की वजह गैस कीमतों में तेजी और रुपये में गिरावट है।

कंपनी दरअसल घरेलू गैस आवंटन में कमी को पूरा करने के लिए विदेशी बाजार से गैस खरीद रही है। इस वृद्धि के साथ मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी की कीमत चार रुपये बढ़कर 80 रुपये प्रति किलो और पीएनजी का दाम तीन रुपये प्रति इकाई बढ़कर 48.50 रुपये हो गया है।

14.2 किलो वाले सिलेंडर के आज के रेट रुपये में (राउंड फिगर में)
अमृतसर 1085
हरिद्वार 1068
दिल्ली 1,053
आगरा 1066
रांची 1111
वाराणसी 1117
मुंबई 1,053
कोलकाता 1,079
चेन्नई 1,069
लखनऊ 1,091
जयपुर 1,057
पटना 1,143
इंदौर 1,081
अहमदाबाद 1,060
पुणे 1,056
गोरखपुर 1115
भोपाल 1059

स्रोत: आईओसी

Share:

चीन ने समुद्री व्यवस्था का पालन नहीं किया तो हम करेंगे फिलीपींस की रक्षा : अमेरिका

Wed Jul 13 , 2022
नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) और चीन (China) के रिश्तों में तल्खी बढ़ती ही जा रही है। हाल ही में G-20 के तहत हुई विदेश मंत्रियों की बैठक (foreign ministers meeting) से पहले भी दोनों देशों के बीच काफी बयानबाजी हुई थी। अब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन (Antony Blinken) ने चीन से 2016 के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved