img-fluid

Apple को लगा तगड़ा झटका! इस देश में नहीं बेच सकेगी ये दो पॉपुलर iPhone

July 13, 2022

नई दिल्‍ली। Apple को बड़ा झटका लगा है. Apple के पॉपुलर मोबाइल iPhone 13 और iPhone 12 को बैन कर दिया गया है. ये बैन कोलंबिया में लगाया गया है. यानी कंपनी अब इन स्मार्टफोन्स को कोलंबिया में नहीं बेच सकती है.

इसको लेकर कोलंबिया के बोगोटा कोर्ट ने आदेश दिया है. आदेश के अनुसार, ऐपल कोलंबिया में किसी भी 5G कनेक्टिविटी वाले डिवाइस जैसे iPhone 13, iPhone 12 और यहां तक की 5G कनेक्टिविटी के साथ आने वाले iPad मॉडल्स को भी नहीं बेच सकता है.



ये बैन तब लगाया गया है जब कोर्ट में साफ हो गया है कंपनी ने पेटेंट चोरी की है. दरअसल बोगोटा कोर्ट में Apple पर अप्रैल में 5G हार्डवेयर एसेंशियल पेटेंट की चोरी का मुकदमा दायर किया गया था. रिपोर्ट में कहा गया है कि 5G के स्टैंडर्ड एसेंशियल का पेटेंट 2019 में Ericsson को दिया गया था, जो दिसंबर 2037 तक वैलिड रहेगा.

ये कहा गया कि ऐपल ने पेटेंट की वैलिडिटी को मान लिया है लेकिन लाइसेंसिंग बहुत ज्यादा है. इस बैन के बाद ऐपल इन प्रोडक्ट्स का नया स्टॉक इम्पोर्ट नहीं कर सकता है ना ही उसे एडवरटाइज कर सकता है. पहले से जमा स्टॉक को भी कंपनी नहीं बेच सकती है.

इसके अलावा कोर्ट ने एंटी- एंटीसूट इंजैक्शन भी अप्लाई कर दिया है. इसका मतलब ऐपल बैन को हटाने को लेकर बाहर किसी कोर्ट में अपील नहीं कर सकता है. हालांकि, ऐपल ने कोर्ट में कहा था कि 5G नेटवर्क अभी देश में नहीं है इस वजह से उन कंपोनेंट का यूज नहीं किया गया है.

लेकिन, कोर्ट ने कहा 5G ट्रायल होने वाला है. ऐसे में लोग इस टेक्नोलॉजी का यूज करेंगे और पेटेंट का उल्लंघन होगा. ये बैन ऐसे समय पर आया है जब ऐपल iPhone 14 को ग्लोबल लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में इसे कंपनी के लिए एक बड़े झटके के तौर पर देखा जा रहा है.

Share:

अमेरिका का दावा, ड्रोन हमले में मारा गया सीरिया का ISIS प्रमुख, साथी गंभीर रूप से घायल

Wed Jul 13 , 2022
वॉशिंगटन । अमेरिका (America) ने दावा किया है उसने ड्रोन हमले (Drone attack) में ISI के सीरिया प्रमुख माहेर अल-अगल (Maher Al-Agal) को मार गिराया है. अमेरिकी केंद्रीय कमान का कहना है कि उत्तर पश्चिमी सीरिया में ड्रोन हमले किया गया था. इसमें माहेर का एक साथ गंभीर रूप से जख्मी हुआ है. ये दोनों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved