भोपाल: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले (Rajgarh district of Madhya Pradesh) में संचालित हो रहा गैस गोदाम हजारों लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है. अगर किसी हादसे में गैस गोदाम (gas warehouse) से गैस लीक हो जाती है तो वह बड़ी संख्या में लोगों की जान के लिए खतरा बन सकती है. हैरानी की बात ये है कि इस पूरे मामले पर प्रशासन बेखबर (administration oblivious) बना हुआ है. वहीं स्थानीय लोग इसे लेकर परेशान हैं.
राजगढ़ जिले का सबसे बड़ा वार्ड 14 है. इसी वार्ड के बीचों बीच गैस गोदाम संचालित हो रहा है. जब यह गैस गोदाम बनाया गया था, तब यह रहवासी इलाका नहीं था लेकिन सालों बाद यहां बड़ी तादाद में लोग बस गए हैं और घर बनाकर रह रहे हैं. इसके चलते गैस गोदाम रहवासी इलाके के बीचों बीच आ गया है.
रहवासी इलाके में गैस गोदाम का संचालन हजारों लोगों की जान के लिए खतरा बना हुआ है. गैस गोदाम के नजदीक शासकीय हॉस्टल भी चल रहा है, जिसमें कई छात्र रहते हैं. राजगढ़ एसडीएम का निवास भी गैस गोदाम से सटा हुआ है. वहीं प्रशासन इस संभावित खतरे से बेखबर बना हुआ है.वहीं गैस गोदाम से सटे हुए इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनकी जान को खतरा बना रहता है और कई बार उन लोगों की गैस की बदबू से तबीयत भी बिगड़ जाती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved