• img-fluid

    तमिलनाडु में बिना लाइसेंस के चल रहीं कई पत्थर की खदानें, पूर्व विधायक ने किया खुलासा

  • July 12, 2022


    चेन्नई । तमिलनाडु में (In Tamilnadu) तेनकासी (Tenkasi) के पूर्व विधायक (Former MLA) के. रविअरुणन (K. Ravi Arunan) ने मंगलवार को कहा कि जिले में 32 पत्थर खदानों में से (Out of 32 Stone Mines in the District) 9 बिना लाइसेंस के चल रही हैं (9 Running Without License) । रविअरुणन ने अपने एक बयान में कहा कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने उनके आरटीआई के जवाब में कहा था कि बोर्ड ने 23 खदानों को लाइसेंस दिया है, लेकिन जिले में 32 खदानें चल रही हैं। इसका मतलब है कि 9 खदानें बिना लाइसेंस के काम कर रही हैं।


    पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि जिला अधिकारी इन खदानों पर उदासीन रवैया अपना रही हैं। उन्होंने कहा कि खदानों को केवल 25 टन पत्थरों को ले जाने की अनुमति है, जबकि कुछ खदानों से 40 टन से अधिक पत्थर ट्रकों में लादे जा रहे हैं। तेनकासी कार्यालय के एक वरिष्ठ परिवहन अधिकारी ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “हम अतिरिक्त भार ढोने वाले सभी ट्रकों से 20,000 रुपये चार्ज कर रहे हैं और इसके अलावा 2,000 रुपये प्रति टन अतिरिक्त शुल्क लिया जा रहा है।”

    अवैध रूप से काम करने वाली खदानों के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि खदानें बिना लाइसेंस के काम कर रही हैं। यह जिला अधिकारियों को ही स्पष्ट करना होगा। पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होंने अवैध खदानों के संचालन को लेकर राज्य सरकार और राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को एक याचिका दी है।

    Share:

    सीहोर में बाढ़ में फंसे मजदूर, राहत और बचाव कार्य जारी

    Tue Jul 12 , 2022
    भोपाल/सीहोर । मध्य प्रदेश (MP) के सीहोर जिले में (In Sehore District) बाढ़ में (In Flood) मजदूर फंस गए (Workers Trapped), उन्हें सुरक्षित निकालने के लिए (To get them Out Safely) राहत और बचाव कार्य जारी है (Relief and Rescue Work Continues) । प्रदेश में हुई बारिश से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। निचली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved