• img-fluid

    राजधानी में ड्रेनेज सिस्टम फेल

  • July 12, 2022

    • शहर की 300 कालोनियों में भरा पानी, शत प्रतिशत सड़कें जलमग्न

    भोपाल। राजधानी में तीन दिनों से हो रही बारिश ने ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है। ड्रेनेज सिस्टम फेल होने के कारणकालोनियों में पानी भर गया है। वहीं शत प्रतिशत सड़कों में पानी भरा होने से कई रास्ते बंद हैं। सड़क जलमग्न होने से यहां से निकलने वाले वाहन खराब हो रहे हैं। पिछल तीन दिन से हो रही बरसात थमने का नाम नहीं ले रही है। शहर में 80 फीसदी इलाकों में ड्रेनेज सिस्टम नहीं होने से शहर बाढ़ की चपेट में है। 300 से अधिक कालोनियों में जलभराव होने से रहवासी परेशान हैं। मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी और अघोषित बारिश होगी, यदि लगातार अवकाश और तेज बारिश होती है तो शहर में समस्या विकराल हो जाएगी। क्योंकि, राजधानी होने और कई योजनाएं होने के बाद 80 प्रतिशत इलाके ऐसे हैं जहां बारिश के पानी निकलने का पुख्ता इंतजाम नहीं हैं। क्योंकिं नाले जहां अतिक्रमण की जद में हैं तो वहीं सीवेज सिस्टम फेल हो गया है।
    शहर में पिछले 5 साल के भीतर 500 करोड़ रुपए ड्रेनेज और सीवेज सिस्टम पर खर्च हो चुके हैं। अकेले कोलार में ही 150 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च हुए। पिछले दो साल में सीवेज सिस्टम बिछाने के नाम पर सड़कें खोद दी गईं, लेकिन उतना फायदा नहीं मिला, जिसकी उम्मीद की जा रही थी। दो दिन की तेज बारिश में ही सीवेज सिस्टम फेल हो गया। सड़कें तालाब बन गईं। शहर में 600 से ज्यादा नाले हैं। हर साल बारिश से पहले नगर निगम इनकी सफाई करवाता है, ताकि गंदगी से जाम नाले परेशानी न बने। इस बार नगर निगम के चुनाव में अमला बिजी रहा। इस कारण नालों की बड़े स्तर पर सफाई नहीं हो पाई। यही कारण रहा कि नाले तेज बारिश सहन नहीं कर सके। शहर के जो भी इलाके जलमग्न हो गए, वहां नाले चौक हो गए।


    इन इलाकों में भरा पानी
    बैरागढ, होशंगाबाद रोड, सिंधी कॉलोनी, कोहेफिजा, भोपाल टॉकीज, आकृति इको सिटी, लालघाटी गुफा मंदिर रोड, अयोध्या नगर, करोंद बाणगंगा रोड, बोर्ड ऑफिस चौराहा से ज्योति कोंटॉकीज के बीच, लिंक रोड नंबर एक पर व्यापमं चौराहा, सेंट मेरी स्कूल के सामने और चिनार पार्क के बीच सड़कों पर और वार्ड- 39 की ऐशबाग हाउिसंग बोर्ड कॉलोनी के और रायसेन रोड, नेहरू नगर, शहर के चारों तरफ के इन इलाकों की 300 से ज्यादा कालोनियों में बाढ़ की नौब्त बन गई। कैलाश नगर में 50 से ज्यादा घर पानी की वजह से बाकी जगहों से कट गए हैं। रास्ते पर 3 फीट से ज्यादा पानी भरा है। यहां रहने वाले सचिन ने बताया कि यहां पर जरा सी बारिश में ही ऐसे हालत बन जाते हैं। बच्चे तो घर से निकल ही नहीं पाते। पूरे मानसून में मुश्किल से बच्चों को 15 से 20 दिन ही स्कूल भेज पाते हैं। एक बार बाहर आने के बाद दोबारा अंदर नहीं जा पाते हैं। कुछ यही हालात दूसरे इलाकों में भी नजर आए। सेमरा इलाके में पानी के कारण रास्तों पर दो-दो फीट तक पानी आ गया। ऐसे में अशोका गार्डन, कैलाश नगर और शाहपुरा के प्रशासन अकादमी के सामने, बाणगंगा रोड, सिंधी कॉलोनी समेत कई कॉलोनियों की सड़कों में पानी भरने से रास्ता बंद हो गए।

    Share:

    आयुष्मान कार्ड से फर्जी मरीजों के नाम पर रकम निकालने का प्रयास, संचालक पर एफआईआर

    Tue Jul 12 , 2022
    स्वास्थ्य संचालनालय की टीम ने विजिट के दौरान पकड़ा था फर्जीवाड़ा भोपाल। बैरसिया रोड स्थित गुरुआशीष अस्पताल के संचालक डाक्टर संदीप दुबे के खिलाफ गौतम नगर पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि संचालक ने अस्तपाल में तीन फर्जी मरीजों को भर्ती किया। उनके नाम पर आयुष्मान योजना के तहत लाखों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved