img-fluid

शहर में दो एटीएम पर धावा, एक में तोडफ़ोड़, दूसरे को उखाड़ा

July 12, 2022


सायरन बजा तो एटीएम छोड़ भागे, आधा किमी के अंतर पर दो एटीएम बूथ में वारदात
इंदौर।  शहर में कल बदमाशों ने दो थाना क्षेत्र में आधा किमी के अंतर पर स्थित दो एटीएम बूथ (ATM booth) को निशाना बनाया। एक स्थान पर उन्होंने एटीएम में तोडफ़ोड़ (vandalism) की तो दूसरे स्थान पर पूरे एटीएम को ही उखाड़ दिया, लेकिन अचानक सायरन (siren) बजने के कारण संभवत: वे एटीएम उठाकर नहीं ले जा सके, वरना बड़ी वारदात हो सकती थी। मौके पर पहुंची पुलिस (police) अब फुटेज ( footage) खंगाल रही है। आशंका है कि संभवत: बदमाश गाड़ी से पहुंचे थे और भाग गए।


पहला मामला पंढरीनाथ थाना क्षेत्र (Pandharinath police station area) के जवाहर मार्ग ~Jawahar Marg) का है यहां स्थित बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) के एटीएम को चोरों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने एटीएम से रूपए निकालने के लिए उसमें तोडफ़ोड़ कर डाली मगर रूपए निकालने में सफल नहीं हो पाए। बदमाश जब वारदात को अंजाम दे रहे थे तभी वहां का सायरन बज उठा जिसकी जानकारी एटीएम के कंट्रोल रूम (control room) पहुंच गई, हालांकि वहां से चोर पुलिस के आने के पहले ही भाग गए। पुलिस ने यहां के सीसीटीवी फुटेज (CCTV footage) निकाले है, जिसमें बदमाश वारदात को अंजाम देते कैद हुए है। वहीं दूसरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के रानीपुर स्थित एसबीआई (SBI) के एटीएम का है। यहां पर तो बदमाश इतनी तैयारी से आए थे कि उन्होंने एटीएम को ही जमीन से उखाड़ दिया था, मगर वह यहां भी अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए थे। मजे की बात तो यह है कि जब पुलिस के आला अफसर जवाहर मार्ग वाले एटीएम के घटनास्थल पर थे तब संभवत चोर रानीपुरा स्थित एटीएम में वारदात को अंजाम दे रहे थे। वहीं से पुलिस को रानीपुरा के एटीएम में हुई तोडफ़ोड़ की खबर लगी तो तत्काल सभी पुलिस अधिकारी अपनी टीम के साथ आनन फानन में वहां पहुंचे तब तक चोर वहां से भी भाग गए थे। आशंका व्यक्ति की जा रही है कि संभवत चोरों की संख्या आधा दर्जन हो सकती है ओर वे औजार भी अपने साथ लेकर आए थे। यह भी कहां जा रहा है कि संभवत वे गाड़ी लेकर यहां पहुचे थे। देर रात मौके पर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंच चुकी थी।


मेवाती गैंग पर शक
पीछले कुछ समय में शहर में एटीएम में चोरी की कई वारदाते सामने आई है। इसमें से कुछ मामलों का पुलिस ने खुलासा किया था। जिसमें राजस्थान की मेवाती गैंग (Mewati gang) का हाथ होना पाया गया था। इसके अलावा एक मामले में झाबुआ की गैंग भी पकड़ी गई थी। अब पुलिस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों और टोल नाकों के फुटेज से गिरोह तक पहुचने का प्रयास कर रही है।


50 से अधिक एटीएम लावारिस
शहर में लगभग सौ से अधिक एटीएम विभिन्न बैकों के है। इसमें से 50 से अधिक एटीएम पर कोई गार्ड नहीं है। हाई वे और शहर के बाहरी क्षेत्र के एटीएम को तो देखने के लिए वहां बस्ती भी नहीं है। पुलिस के लाख प्रयाय के बाद भी बैक अधिकारी यहां पर गार्ड तैनात करने को तैयार नहीं है। जिसके चलते ऐसी वारदाते होती रहती है।

Share:

Elon Musk ने ट्वीट कर उड़ाया टि्वटर का मजाक, कहा- अदालत में बताने होंगे फर्जी खाते

Tue Jul 12 , 2022
नई दिल्‍ली: सोशल मीडिया साइट टि्वटर (Twitter) को खरीदन की डील तोड़ने के बाद कंपनी और दुनिया के सबसे अमीर व्‍यक्ति एलन मस्‍क (Elon Musk) के बीच ट्वीट वार छिड़ गया है. टि्वटर ने मस्‍क को अदालत में देखने की धमकी दी तो मस्‍क ने इस धमकी का मजाक उड़ाया. दिलचस्‍प बात ये है कि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved