img-fluid

रनवे के काम में अब बारिश बन रही रोड़ा

July 12, 2022

इंदौर। इंदौर (indore) के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (airport) पर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के नए विमान (plane) आसानी से उतर सके, इसके लिए रनवे (runway) के टर्नपेड को चौड़ा करने का काम चल रहा है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण यह काम प्रभावित हो रहा है। अधिकारियों का कहना है कि थोड़ा ही काम बचा है। मौसम साफ रहने पर एक सप्ताह काफी है, लेकिन रात को होने वाले काम के दौरान अक्सर बारिश के कारण काम पूरा करने में मुश्किल आ रही है।


उल्लेखनीय है कि देश में कुछ समय पहले राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के लिए दो नए बोइंग-777 विमान खरीदे गए हैं। ये विमान सामान्य विमानों से दोगुने बड़े हैं। पीएम का यह विमान 31 अगस्त 2021 को प्रैक्टिस फ्लाइट के रूप में इंदौर भी आया था, लेकिन यहां लैंड किए बिना ही वापस लौट गया था। बाद में सामने आया कि इस विमान के लैंड करने के बाद यूटर्न लेने के लिए एयरपोर्ट के टर्नपेड की चौड़ाई कम है। सर्वे के बाद टर्नपेड चौड़ा करने के लिए टेंडर जारी किया। रनवे पर काम किए जाने से उड़ानें प्रभावित ना हो, इसके लिए रात को यह काम करने का निर्णय लिया गया। 27 मार्च से एयरपोर्ट पर यह काम शुरू किया गया है, जिसके तहत रोजाना रात 11 से सुबह 6 बजे के बीच काम होता है और इस दौरान उड़ानों का संचालन बंद रहता है। काम शुरू होने के बाद से ही अक्सर रात को उड़ानों के लेट होने से काम प्रभावित होता रहा है, वहीं पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण यह काम प्रभावित हो रहा है।

दो करोड़ से हो रहा काम, 31 जुलाई तक का समय

अधिकारियों का कहना है कि इस काम के तहत टर्नपेड की चौड़ाई को करीब चार मीटर बढ़ाया जा रहा है। इससे बड़े से बड़ा विमान भी आसानी से उतरने के बाद यहां टर्न हो सकेगा। इस काम के लिए दो करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। इस काम को पूरा करने के लिए पहले 15 जून तक का समय दिया गया था, लेकिन ज्यादा काम होने और रात को अक्सर उड़ानों के लेट होने से अतिरिक्त समय मांगा गया था, जिस पर एयरपोर्ट अथोरिटी ने 31 जुलाई तक का समय दिया है। अधिकारियों ने बताया कि अब एक सप्ताह से भी कम का काम बचा है, लेकिन बारिश के कारण यह प्रभावित हो रहा है। इसके लिए विभाग रोजाना मौसम विभाग से भी रात के मौसम की जानकारी लेकर ही काम कर रहा है। अगर बारिश लगातार जारी रहती है तो काम पूरा करने में परेशानी आ सकती है।

Share:

एमवाय हॉस्पिटल की पहली मंजिल पर, 8 हाईटेक ऑपरेशन थिएटर, 5 मेडिकल वार्ड , 25 बेड का आईसीयू बनेगा

Tue Jul 12 , 2022
5 करोड़ 41 लाख रुपए खर्च करेगा मेडिकल कॉलेज प्रशासन….मार्च 2023 तक बनाकर देगा पीडब्ल्यूडी इंदौर। शहर की बढ़ती आबादी के साथ जहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, वहीं जनसंख्या में भारी बढ़ोतरी के साथ नई- नई बीमारियां भी सामने आ रही हैं। इसी के साथ उनके इलाज के लिए सर्जरी की नई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved