img-fluid

Bigg Boss के घर से जिंदगी भर के लिए कड़वी यादें लेकर लौटे ये सितारे, एक ने तो कहा- सोचकर उल्टियां…

July 12, 2022


डेस्क। रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। कई स्टार्स भी बड़े खुश होकर बिग बॉस के घर में एंट्री लेते हैं। मगर, अपने घर और दुनियादारी से दूर रहते हुए यहां उन्हें अलग-अलग तरह के अनुभव होते हैं। कोई खट्टे तो कोई मीठे अनुभव से गुजरता है। मगर, कुछ स्टार प्रतिभागी ऐसे भी रहे हैं, जो यहां आकर बेहद कड़वे अनुभव से गुजरे हैं। जब-तब इन स्टार्स ने अपने खराब अनुभवों को साझा किया है।

हाल ही में ‘तेरा छलावा’ से ओटीटी डेब्यू करने वाली अभिनेत्री कविता कौशिक कहती नजर आईं कि वह जब भी ‘बिग बॉस’ के बारे में सोचती हैं, तब उन्हें उल्टी आ जाती हैं। बता दें कि कविता ने ‘बिग बॉस 14’ में हिस्सा लिया था। इसमें रूबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से लड़ाई होने के बाद वह शो छोड़कर चली गई थीं। वैसे कविता के अलावा और भी कई सितारें हैं जिनका अनुभव ‘बिग बॉस’ के घर अच्छा नहीं रहा।

शमिता शेट्टी : अभिनेत्री शमिता शेट्टी ‘बिग बॉस 15’ का हिस्सा रहते हुए खूब सुर्खियों में रहीं। मगर, बीते दिनों उन्होंने खुलासा किया था कि उन्हें इस शो में रहने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। शमिता शेट्टी ने कहा था कि ‘बिग बॉस 15’ के बाद वह एंजाइटी की शिकार हो गई हैं। यहां तक कि अब उन्हें बर्थडे पार्टी से भी डर लगता है। शमिता ने बताया था कि वह इस कदर एंजाइटी की शिकायत रहने लगी है कि अब थेरेपी का सहारा लेना पड़ रहा है। एक मीडिया बातचीत के दौरान शमिता शेट्टी ने ‘बिग बॉस 15’ के बाद अपनी मनोवैज्ञानिक सेहत को पहुंचे नुकसान के बारे में खुलकर बातचीत की थी।


एस श्रीसंत : ‘बिग बॉस’ के 12वें सीजन में हिस्सा लेने वाले भारतीय क्रिकेटर एस श्रीसंत के लिए तो चीजें इतनी तनावपूर्ण हो गई थीं कि उनकी बर्दाश्त से बाहर हो चली थीं। ‘बिग बॉस’ के घर में रहते हुए श्रीसंत ने दो बार भाग जाने की भी कोशिश की थी। ‘बिग बॉस सीजन 12’ में श्रीसंत, सुरभि राणा की लड़ाई ने जबरदस्त सुर्खियां बटोरी थीं। एक-दूसरे को अपशब्द कहने से लेकर धक्का देने तक दोनों पूरे सीजन में एक दूसरे के साथ लड़ते हुए ही दिखाई दिए। ‘बिग बॉस 12’ से निकलते ही जहां एक तरफ श्रीसंत ने सुरभि राणा पर जमकर हमला बोला था। हालांकि सुरभि ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा था, ‘बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट के साथ कुछ न कुछ ऐसा हुआ, जिसे नहीं दिखाया गया। श्रीसंत ने भी कुछ चीजें ऐसी कीं, जिन पर बात होना चाहिए।

रागेश्वरी : वर्ष 2011 में ‘बिग बॉस 5’ में हिस्सा लेने वाली भारतीय गायक, एक्ट्रेस और टीवी पर्सनैलिटी रागेश्वरी ने तो यहां तक कहा था कि वहां रहते हुए वह तनाव उत्पन्न नहीं कर सकीं, जिसकी वजह से उन्हें बाहर आना पड़ा। उन्होंने कहा था कि किसी झगड़े का हिस्सा बनकर वह आकर्षण का केंद्र नहीं बनना चाहती थी। यह लोगों के दिल जीतने का तरीका नहीं है।

गौहर खान : अभिनेत्री गौहर खान भी बिग बॉस शो का हिस्सा रह चुकी हैं। हालांकि उन्होंने शो को लेकर कोई खराब अनुभव तो साझा नहीं किया। लेकिन, ‘बिग बॉस 7’ में रहते हुए उन्होंने घर से निकलने की कई बार कोशिश की थी। दूसरे प्रतिभागियों के खराब व्यवहार के कारण उन्होंने ऐसा किया था।

कोएना मित्रा/ दलजीत कौर : कोएना ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं। शो में कोएना का सफर ज्यादा लंबा नहीं चला था। वह दूसरे हफ्ते में ही शो से बाहर हो गई थीं । एक ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा था कि मुझे बिग बॉस को हां कहने का बहुत अफसोस है। वहीं अभिनेत्री दलजीत कौर भी ‘बिग बॉस 13’ में नजर आई थीं। हालांकि शुरुआती कुछ हफ्तों में ही उन्हें घर से बाहर कर दिया था। एक इंटरव्यू के दौरान दलजीत ने कहा था कि शो के खातिर मैं नकली चेहरा नहीं लगा सकती थी, इसी कारण मुझे बाहर किया गया।

Share:

कल ऐसा सुपरमून दिखेगा जो सालभर नजर नहीं आएगा, जानिए

Tue Jul 12 , 2022
नई दिल्ली। वैसे तो आप हर दिन चांद तो देखते ही हैं, किन्‍तु बुधवार को यानि 13 जुलाई को आपको सुपरमून (Supermoon) कुछ हटकर दिखने वाला है। 13 जुलाई को की शाम जब चंद्रमा आसमान (moon sky) में उगेगा तो वह कुछ अनोखा होगा। वह साल के बाकी दिनों से ज्यादा बड़ा और ज्यादा चमकदार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved