img-fluid

Death Anniversary: विलेन बनकर दर्शकों के दिलों पर राज करते थे प्राण, आखिरी समय में ऐसी हो गई थी हालत

July 12, 2022


डेस्क। बॉलीवुड एक ऐसा जगत है, जिसने बॉलीवुड को कई दिग्गज कलाकारों से रुबरु कराया है। सिनेमा जगत का हर सितारा अपने अलग अंदाज और अपनी खासियत के लिए जाना जाता है। 60 से 90 के दशक के कई सितारे आज इस दुनिया में भले ही नहीं हैं, लेकिन अपनी अदाकारी के दम पर वह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। इन्हीं में से हैं दिग्गज अभिनेता प्राण। वही प्राण जिनसे फिल्मों में हीरो और हीरोइन बहुत खौफ खाते थे।

उस जमाने में खलनायकी का दूसरा नाम प्राण कहा जाता था। उनके किरदारों का खौफ इतना था कि लोगों ने अपने बच्चों का नाम प्राण रखना छोड़ दिया था। फिल्म के आखिरी में सभी कलाकारों के नामों के बाद ‘एंड प्राण’ लिखा हुआ आता था जो फिल्म में उनकी दमदार मौजूदगी और दर्शकों के क्रेज को बताता था। आज यानी 12 जुलाई को उनकी पुण्यतिथि है। इस मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं।

बरखुदार शब्द जैसे ही कोई सुनता था, उसे सबसे पहले प्राण की याद आती थी। प्राण का जन्म 12 फरवरी 1920 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता केवल कृष्ण सिकंद सिविल इंजीनियर थे। प्राण के तीन भाई और तीन बहनें थीं। जवानी के दिनों में फोटोग्राफी का शौक रखने वाले प्राण ने बंटवारे से पहले कुछ पंजाबी और हिंदी फिल्मों में बतौर लीड एक्टर काम किया। लाहौर में भी उन्होंने 1942 से 46 तक 22 फिल्मों में काम किया। बंटवारे के बाद वह पाकिस्तान से अपनी पत्नी और बेटे संग भारत आ गए थे।


प्राण का असली नाम किशन सिकंद है। बताया जाता है कि प्राण असल में एक फोटोग्राफर बनना चाहते थे। लेकिन उन्होंने एक्टिंग में अपना करियर बनाया। प्राण ने 1942 में फिल्म खानदान से अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने 22 फिल्मों में बतौर विलेन की भूमिका निभाई थी। फिल्मों में नेगेटिव रोल्स कर प्राण ने खौफनाक विलेन का टैग अपने नाम किया था। प्राण वो कलाकार हैं, जिन्होंने हीरो बनकर ही लोकप्रियता होने की गलतफहमी को लोगों के दिलों से उतारा था।

प्राण दर्शकों के दिलों पर अपनी एक्टिंग का जादू इस कदर चलाते थे कि स्क्रीन से दर्शकों की नजरें नहीं हटती थीं। इसीलिए कहा तो ये भी जाता है कि वह फिल्मों में हीरो से ज्यादा फीस लेते थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म डॉन के लिए अमिताभ बच्चन ने जहां ढाई लाख रुपये लिए थे, वहीं प्राण ने पांच लाख रुपए लिए। प्रोड्यूसर्स भी उनको पैसे देने से पीछे नहीं हटते थे। उन्होंने अपने करियर में ‘मधुमती’, ‘देवदास’, ‘दिल दिया दर्द लिया’, ‘डॉन’, ‘जंजीर’, ‘मुनीम जी’, ‘अमरदीप’, ‘मजबूर’, ‘दोस्ताना’, ‘नसीब’, ‘कालिया’, ‘अमर अकबर एंथनी’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।

प्राण को तीन बार फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का पुरस्कार मिला। 1997 में उन्हें फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीवमेंट खिताब से नवाजा गया। प्राण को हिन्दी सिनेमा में उनके योगदान के लिए 2001 में भारत सरकार के पद्म भूषण मिला, साथ ही उन्हें साल दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। प्राण ने तकरीबन 350 से अधिक फिल्मों में काम किया। कांपते पैरों की वजह से वह 1997 से व्हीएल चेयर पर जीवन गुजार रहे थे। साल 2013 में प्राण साहब ने 93 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। हार्ट अटैक की वजह से प्राण साहब का देहांत हो गया था।

Share:

भारत ने यूक्रेन संकट पर जताई चिंता, कहा- निर्दोष लोगों को मारकर किसी समाधान पर नहीं पहुंच सकते

Tue Jul 12 , 2022
न्यूयॉर्क । रूस और यूक्रेन (Russia and Ukraine) के बीच पांच महीने से जंग जारी है. इस जंग में यूक्रेन तबाह हो रहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक (United Nations General Assembly meeting) के दौरान संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की ब्रीफिंग में भारत (India) ने यूक्रेन संकट पर चिंता जताई. बैठक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved