• img-fluid

    शोएब अख्तर बोले- T20 WC में पाकिस्तान के लिए भारत को हराना मुश्किल होगा

  • July 11, 2022


    नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर का मानना है कि पिछले टी20 विश्व कप के तरह हमारे देश की टीम के लिए इस साल अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप में भारत को हराना मुश्किल होगा। पाकिस्तान और भारत टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने-अपने पहले-पहल लीग मैच में एक-दूसरे से भिड़ेंगे। पाकिस्तान की टीम ने पिछले साल भारत को 10 विकेट से हराया था।

    पाकिस्तान की ये वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली जीत थी। दोनों टीमें फिर से एक ही ग्रुप में हैं और रविवार 23 अक्टूबर को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी। क्रिकेट पाकिस्तान से बात करते हुए शोएब अख्तर ने कहा, “भारत इस बार उचित योजना के साथ सामने आएगा। पाकिस्तान के लिए इस बार T20 वर्ल्ड कप में भारत को हराना आसान नहीं होगा।”


    अख्तर ने कहा है कि टीम इंडिया अपनी पिछली हार से सीख लेगी और नए मैच के लिए तैयार होगी। उन्होंने पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करने की भी सलाह दी, क्योंकि मेलबर्न की पिच उनके तेज गेंदबाजों के लिए अधिक अनुकूल होगी। उन्होंने कहा, “मैच के नतीजों की भविष्यवाणी करना अब काफी मुश्किल है, लेकिन पाकिस्तान को दूसरी पारी में गेंदबाजी करनी चाहिए, क्योंकि मेलबर्न की पिच तेज गेंदबाजों को उछाल देती है।”

    उन्होंने ये भी कहा है कि इस बार दर्शकों की भूमिका भी अहम रहने वाली है, जिसमें भारतीय दर्शक ज्यादा होंगे। उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि इस साल दर्शक काफी ज्यादा होंगे। डेढ़ लाख फैंस मेलबर्न में मुकाबला देखने के लिए बेताब होंगे। इनमें से 70 हजार भारतीय दर्शक होंगे।” भारतीय टीम अच्छी लय में नजर आ रही है, जबकि पाकिस्तान की टीम भी मुकाबले जीतती चली आ रही है। भारतीय टीम की समस्या इस समय पूर्व कप्तान विराट कोहली की फॉर्म है, जबकि पाकिस्तान के कई खिलाड़ी दमदार लय में नजर आ रहे हैं।

    Share:

    छात्र को थर्ड डिग्री देने वाले मकान मालिक के खिलाफ आज डीआईजी दफ्तर का घेराव

    Mon Jul 11 , 2022
    इंदौर। शहर के बाहर से पढ़ाई (study) करने आए छात्र (student) को बहाने से लेकर गए मकान मालिक (landlord) और उसके साथियों ने उसे एक कमरे में बंधक बनाकर रस्सी से बांध दिया और मुंह में कपड़ा ठूंसकर थर्ड डिग्री दी। मकान मालिक को संदेह था कि उसने उसके बेटे को धमकाकर उससे रुपए लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved