img-fluid

कोरोना: 24 घंटे में मिले 16,678 नए कोरोना केस, सक्रिय मामले 1.30 लाख के पार

July 11, 2022

नई दिल्ली। भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (Covid Infaction) से संक्रमण के 16,678 नए मामले दर्ज हुए हैं और 26 लोगों की मौत हुई है, इस दौरान 14,629 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 4,36,39,329 हो गई है, अब देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,30,713 है। अब तक कोविड संक्रमित होने के बाद कुल 4,29,83,162 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, भारत में कोरोना रिकवरी रेट 98.5% है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है।


हालांकि, दैनिक सकारात्मकता दर में वृद्धि हुई है और यह 5.99% पहुंच गया है, 24 घंटे की अवधि में सक्रिय COVID-19 केस में वृद्धि दर्ज की गई है, एक दिन पहले देश में कोरोना के 18,257 नए मामले सामने आए थे और 42 मौतें हुई थीं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सक्रिय मामले कुल संक्रमण का 0.29 प्रतिशत हैं, देश में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,25,454 हो गई है, भारत में कोरोना महामारी के कारण पहली मौत मार्च 2020 में हुई थी।

 198.88 करोड़ लोगों को लगी वैक्सीन
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, COVID-19 के लिए 10 जुलाई तक 86,68,88,980 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से 2,78,266 नमूनों की रविवार को जांच की गई, देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिए अब तक कुल 198.88 करोड़ वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं, देश में अब साप्ताहिक कोविड-19 सकारात्मकता दर 4.18 प्रतिशत है।

इन राज्यों में पैस-पसार रहा कोरोना
कोरोना संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों पर नजर डालें तो महाराष्ट्र में अब तक 80,04,024 मामले रिपोर्ट हो चुके हैं और 1,47,976 लोगों की मौत हुई है, दूसरे नंबर पर केरल है, शनिवार तक के आंकड़ों के मुताबिक केरल में अब तक 66,73,029 ​लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 70,150 मरीजों की मौत हुई है। तमिलनाडु 35,01,529 मामलों और 38,028 मौतों के साथ तीसरे और कर्नाटक 39,79,021 मामलों और 40,081 मौतों के साथ चौथे स्थान पर है।

देश के कोरोना संक्रमण के दैनिक मामलों में उछाल महाराष्ट्र, तमिलनाडु और केरल में संक्रमण में वृद्धि के कारण देखा जा रहा है, महाराष्ट्र में फिर दैनिक मामलों में उछाल देखने को मिला है, बीते दिन राज्य में कोरोना के 2,591 नए मामले सामने आए। अच्छी बात यह रही कि कोई डेथ रिपोर्ट नहीं हुई। तमिलनाडु में बीते दिन 2,537 नए कोविड केस सामने आए, वहीं केरल में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,884 नए मामले दर्ज हुए, कर्नाटक में 942 नए मामले सामने आए।

 

 

Share:

ऐप की खराब सर्विस के खिलाफ कोर्ट पहुंचा शख्स, जानिए पूरा मामला

Mon Jul 11 , 2022
नई दिल्‍ली। जबसे देश में कोरोना महामारी ने दस्‍तक दी है उसी समय से सबसे ज्‍यादा प्रभाव शिक्षण संस्‍थानों (educational institutions) पर देखने को मिला है, लेकिन इसका संस्‍थानों ने तोड़ निकालते हुए ऑनलाइन पढ़ाई (online study) का तरीका निकाला और बाजार में कई तरह के एप आ गए जो घर बैठे शिक्षा प्रदान कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved