• img-fluid

    इंग्लैंड ने तीसरे T 20 मैच में टीम इंडिया को 17 रनों से हराया, भारत ने 2-1 से जीती सीरीज

  • July 11, 2022

    नॉटिंघम। भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच नॉटिंघम में रविवार को खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले (third t20 match) में इंग्लैंड ने भारत को 17 रनों से हरा दिया है। इस हार के बावजूद भारतीय टीम (Indian team) ने टी-20 श्रृंखला 2-1 (T20 Series 2-1 won) से अपने नाम की।

    इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। इंग्लैंड ने भारत के सामने 216 रन का लक्ष्य रखा। जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। इस तरह इंग्लैंड ने 17 रन से मैच जीत लिया।


    इंग्लैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट पर 215 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 39 गेंदों पर 77 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 29 गेंदों पर 42 रन की नाबाद पारी खेली जबकि रीस टॉपली ने तीन और डेविड विली व क्रिस जॉर्डन ने दो-दो विकेट लिए।

    जवाब में भारतीय टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 198 रन ही बना सकी। सूर्यकुमार की 117 रन की पारी बेकार गई। उनके अलावा टीम इंडिया का कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका। भारत को जब आठ गेंदों पर 25 रन की जरूरत थी, तब सूर्यकुमार आउट हुए। भारतीय टीम को आखिरी ओवर में 21 रन की जरूरत थी लेकिन टीम तीन रन ही बना सकी।

    उल्लेखनीय है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में तीनों फॉर्मेट मिलाकर पिछले 20 मैचों में यह पहली हार है। रोहित की कप्तानी में भारत इससे पहले नवंबर 2019 में मैच हारा था। तब रोहित कार्यवाहक कप्तान थे। नियमित कप्तान बनने के बाद तीनों फॉर्मेट मिलाकर रोहित पहला मैच हारे हैं। नवंबर में न्यूजीलैंड के भारत दौरे से रोहित नियमित कप्तान बने थे। तब से अब तक रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम ने 17 मैच खेले हैं और 16 में जीत हासिल की। इस मैच में सिर्फ भारतीय टीम हारी है। अब भारत और इंग्लैंड के बीच 12 जुलाई से वनडे सीरीज खेली जाएगी। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    उप्र का जनसंख्या परिदृश्य और चुनौतियां

    Mon Jul 11 , 2022
    – प्रो. यशवीर त्यागी विश्व जनसंख्या दिवस (11 जुलाई) पर उत्तर प्रदेश की चुनौतियों की पड़ताल समीचीन होगी। उत्तर प्रदेश न केवल भारत का सबसे अधिक आबादी वाला राज्य है पर बल्कि दुनिया के देशों में जनसंख्या के आकार पर पांचवें स्थान पर है। इस धरती पर हर छठा व्यक्ति भारत में रहता है और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved