नलखेड़ा। पूज्य जिनचंद्रसूरीजी महाराज साहब द्वारा प्रतिपादित आलोक यात्रा का शनिवार को नलखेड़ा नगर में आगमन हुआ। यात्रा के साथ उनके शिष्य यतिवर्य अमृत सुंदरजी महाराज भी पधारे। यात्रा के दौरान नगर परिषद चुनाव में पार्षद पद के उम्मीदवारों द्वारा यतिवर्य से आशीर्वाद भी प्राप्त किया गया। यतिवर्यश्री के सानिध्य में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन जैन आराधना भवन में प्रारंभ हुए।
स्थानीय जैन श्वेतांबर समाज द्वारा 9 जुलाई को माँ बगलामुखी रोड स्थित रैन बसेरा से नगर में आलोक यात्रा का प्रवेश जुलूस बैंड बाजे, ढोल ढमाकों के साथ निकाला गया। यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजनों के साथ जैन समाज की महिला मंडल सदस्या शामिल रही। नगर प्रवेश के दौरान स्थान- स्थान पर समाजजनों द्वारा यतिवर्य के समक्ष गहुली कर अगवानी की गई। जुलूस के दौरान कुछ स्थानों पर नगर परिषद के चुनाव में पार्षद पद के लिए खड़े उम्मीदवारों वंदना अशोक जायसवाल, प्रितेश फाफरिया, सुरेश कांठेड़ द्वारा यतिवर्य से आशीर्वाद भी प्राप्त किया गया। प्रमुख मार्गों से होती हुई आलोक यात्रा हनुमान मंडी स्थित जैन आराधना भवन पहँुची। जो धर्म सभा के प्रारंभ में मंगलाचरण की प्रस्तुति अंकिता तिलगोता एवं नेहा तिलगोता द्वारा एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति प्रीति फाफरिया द्वारा दी गई। यतिवर्य अमृत सुंदर मसा के सान्निध्य में दो दिवसीय धार्मिक आयोजन के तहत धर्मसभा, दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक बाल साधना सत्र 6 से 16 वर्ष के बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इसके पश्चात भेंटवार्ता का कार्यक्रम हुआ। 10 जुलाई को प्रात 5.30 से 6.30 बजे तक सामूहिक सत्य साधना सत्र होगा। विजय फिल्म प्रदर्शन प्रात: 9.30 बजे से जैन आराधना भवन में ही होगा। दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक बाल साधना का द्वितीय सत्र आयोजित होगा। भेंटवार्ता 3.30 से 4 बजे तक की जा सकेगी। आलोक यात्रा के नगर प्रवेश पर स्थानीय रेन बसेरा पर प्रात 7.30 बजे श्री संघ की ओर से नवकारसी रखी गई।
जीवदया के निमित्त आयंबिल कार्यक्रम आज
10 जुलाई को करुणा दिवस पर जीवदया के निमित्त सामूहिक आयंबिल का कार्यक्रम जैन श्वेतांबर धर्मशाला में रखा गया है, जिसमें बड़ी संख्या में समाज की महिलाएं, बच्चों, श्रावक भाइयों द्वारा जीवदया मैं पुण्यभागी बन तपस्या एवं विभिन्न धर्म आराधना की जाएगी। श्रीसंघ की ओर से सभी तपस्वियों का विशिष्ट बहुमान भी किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved