भोपाल। मध्यप्रदेश में भी कल रात से कई जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश का दौर शुरू हो गया। यहां भोपाल, गुना में तेज बारिश हो रही है, तो वहीं इन्दौर में भी आज सुबह से बारिश का क्रम जारी है। शिवपुरी में हुई जोरदार बारिश के बाद यहां कालीसिंध नदी में बाढ़ आ गई है, जिसके चलते लगभग 40 से अधिक गांवों का सम्पर्क टूट गया है।
भोपाल में 5 इंच वर्षा
भोपाल में पिछले 24 घंटे में 132.4 मिमी बारिश हुई है, जिसके चलते यहां के सभी नदी-नाले उफान पर हैं। वहीं बैतूल, मंडला और खरगोन में भी भारी बारिश हो रही है।
गुना में बिजली गिरी, 2 मरे
मध्यप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से लगातार मौतों का सिलसिला जारी है। गुना में कल बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत के बाद प्रदेश में 18 लोगों की मौत हो चुकी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved