• img-fluid

    बैलगाड़ी से नदी पार करने के दौरान तेज बहाव में बहे भाई- बहन बहन मिली, भाई लापता

  • July 10, 2022

    बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील (Ghoradongri Tehsil) के सातलदेही गांव (Sataldehi Village) में शनिवार शाम करीब 5 बजे बैलगाड़ी से लोहार नदी पार करने के दौरान भाई और बहन नदी के तेज बहाव में बह गए। बहन ने जैसे-तैसे झाडिय़ों को पकड़कर (holding the bushes) अपने आप को बचा लिया। वहीं भाई नदी के तेज बहाव में बह गया। सूचना मिलने पर चोपना पुलिस मौके पर पहुंची और लापता भाई की तलाश शुरू कर दी।



    बताया जा रहा है कि ग्राम सातलदेही निवासी पप्पू उईके (27) अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। नदी में बहुत तेज बहाव होने पर दोनों बैलगाड़ी घूमाकर वापस गांव की ओर आने लगे। इसी दौरान दोनों तेज बहाव में बहने लगे। बहन ने झाडिय़ों को पकड़कर अपने आप को बचा लिया। जबकि पप्पू नदी में बह गया।

    एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि पप्पू उईके अपनी बहन के साथ बैलगाड़ी से नदी पार कर रहा था। इसी दौरान तेज बहाव में दोनों बहने लगे बहन ने अपने आपको झाडिय़ों को पकड़कर बचा लिया। पप्पू नदी में बह गया। ग्रामीणों की मदद से पप्पू की तलाश की जा रही है।

    Share:

    अब चंबा में बादल फटे, आधे हिंदुस्तान में कुदरती कहर

    Sun Jul 10 , 2022
    चमोली में भारी बारिश, यमुना-गंगा उफनीं चंबा। देश के आधे हिस्सों में कुदरत का कहर जारी है। जहां पहाड़ी क्षेत्रों में जोरदार बारिश हो रही है, वहीं मैदानी राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना, केरल में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है। उधर हिमाचलप्रदेश के चंबा में बादल फटने से भारी तबाही मची है। बादल फटने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved