• img-fluid

    अमरावती में कुएं का दूषित पानी पीने से 3 की मौत, 47 की हालत गंभीर

  • July 09, 2022

    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के अमरावती जिले (Amravati district) के दो गांवों में कुएं का दूषित जल पीने से तीन लोगों की मौत हो गई और 47 अन्य बीमार पड़ गए. मुख्यमंत्री कार्यालय (Chief Minister’s Office) की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रभावित लोग अमरावती के पाच डोंगरी और कोयलारी गांव (Dongri and Koyalari villages) के निवासी हैं. बयान में कहा गया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद, मुख्यमंत्री शिंदे ने अमरावती के जिलाधिकारी को फोन किया और निर्देश दिया कि प्रभावित लोगों को जल्दी से जल्दी उपचार मुहैया कराया जाए और जरूरत पड़ने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती किया जाए.


    शिंदे इस समय दिल्ली में हैं. बयान में कहा गया है कि खुले कुएं का दूषित पानी पीने से कम से कम 50 लोग बीमार पड़ गए और उनमें से तीन की मौत हो गई है. बयान के अनुसार, पीड़ितों को डायरिया हो गया है. जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि कुछ मरीजों की हालत नाजुक है. इस पर शिंदे ने जिलाधिकारी से कहा कि वह सुनिश्चित करें कि उनकी जान बचाने के सभी उपाय किये जाएं.

    Share:

    असम में बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुए 30-40 हजार मकान, CM ने केंद्र से मांगी मदद

    Sat Jul 9 , 2022
    नई दिल्ली: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (Chief Minister Himanta Biswa Sarma) ने कहा है कि हाल ही में आई भीषण बाढ़ (Assam Flood) के कारण राज्य में 30,000 से 40,000 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. सरमा ने बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद करने के लिए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई कोष (एनडीआरएफ) से आर्थिक मदद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved